1. छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया. सीआरपीएफ का एक दस्ता किस्टाराम के जंगल के इलाके की गश्त पर निकला था उसी वक्त उनका वाहन नक्सलियों के बिछाए लैंड माइन की चपेट में आ गया और विस्फोट में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गये. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शोक जताया. http://bit.ly/2GoUT7l


2. सुप्रीम कोर्ट ने आधार को सेवाओं से लिंक कराने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. कोर्ट ने कहा जब तक आधार योजना की वैधता पर संविधान पीठ का फैसला नहीं आता तब तक लिंकिंग अनिवार्य नहीं है.http://bit.ly/2GpcwnJ

3. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जया बच्चन पर दिये नरेश अग्रवाल के बयान से बीजेपी आलाकमान नाराज है. अग्रवाल को बेवजह की बयानबाजी से बचने और पार्टी लाइन का ध्यान रखने को कहा गया है. नरेश अग्रवाल ने अपने बयान पर खेद जताया है. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि नरेश अग्रवाल के जाने से समाजवादी पार्टी को नुकसान नहीं फायदा ही होगा.http://bit.ly/2Gs9tLz

4. कल यानी 14 मार्च को यूपी में गोरखपुर-फूलपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे आएंगे. वहीं, कल बिहार में भी अररिया लोकसभा सीट और विधानसभा की जहानाबाद और भभुआ सीटों पर नतीजे आएंगे. सबसे तेज नतीजे कल सुबह 8 बजे से ABP ऩ्यूज पर देखिए.http://bit.ly/2paKMuA 

5. जोधपुर में अपमिकंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग के दौरान बीमार पड़े अमिताभ बच्चन की तबीयत अब ठीक है. अमिताभ आज रात से दोबारा फिल्म की शूटिंग शुरु करने वाले हैं. सूत्रों ने जानकारी दी है कि अमिताभ की तबीयत का जायज़ा लेने पहुंचे डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की और चिंता की कोई बात नहीं है.http://bit.ly/2GmKJnN

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने विदेश मंत्री रॉक्स टिलरसन को बर्खासत किया, खुफिया एजेंसी CIA के डायरेक्टर को बनाया नया विदेश मंत्री http://bit.ly/2FxlIsQ