BREAKING: न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के सरगना और पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड मसूद अज़हर के मारे जाने की खबर है. https://bit.ly/2TvDcvG
  1. 9 साल बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक मंच पर साथ नज़र आएं. पटना के गांधी मैदान में हुई संकल्प रैली में एनडीए की सहयोगी दल एलजेपी के नेता रामविलास पासवान भी मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी विरोधियों पर जमकर बरसे. उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि सेना के शौर्य का सबूत मांगने वालों को देश सबक सिखाएगा. https://bit.ly/2NFOS9O
 
  1. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राफेल विमान से जुड़े एक बयान को लेकर उन पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि मोदी की वजह से राफेल की आपूर्ति में देरी हुई. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी क्या आपको कोई शर्म नहीं है? आपने 30 हजार करोड़ रुपये चोरी करके अनिल अंबानी को दिए. राफेल विमानों के आने में देरी के लिए सिर्फ आप जिम्मेदार हैं." राहुल ने आरोप लगाया, "आपकी वजह से विंग कमांडर अभिनंदन जैसे बहादुर पायलट को पुराने विमान उड़ाकर अपना जीवन जोखिम में डालना पड़ रहा है." https://bit.ly/2tPMCUk
 
  1. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने पटना के गांधी मैदान में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का मज़ाक उड़ाया है. लालू यादव ने ट्वीट में लिखा, ‘’नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और पासवान ने महीनों ज़ोर लगाकर सरकारी तंत्र का उपयोग करके गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है, जितनी हम पान खाने के बाद अगर पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते हैं तो इकट्ठा हो जाती है. जाओ रे मर्दों, और जतन करो, कैमरा थोड़ा और ज़ूम करवाओ.’’ https://bit.ly/2UinAZT
 
  1. जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार रात 9 बजे से मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में अब तक चार जवान शहीद हुए हैं और 9 जवान घायल हैं. घायलों में सेना के सात और दो सीआरपीएफ के जवान हैं. मुठभेड़ में दो सीआरपीएफ जवान और जम्मू-कश्मीर के दो पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं. अभी तक दो आतंकियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, तीसरे की तलाश जारी है. https://bit.ly/2SCX7og
 
  1. इस्लामिक सहयोग संगठन के एक प्रस्ताव पर भारत ने प्रतिक्रिया देते हुए दो टूक कहा कि जम्मू कश्मीर उसका अभिन्न अंग है. हाल ही में ओआईसी में शामिल देशों के विदेश मंत्रियों की अबूधाबी में बैठक संपन्न हुई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "जम्मू कश्मीर पर प्रस्ताव के बारे में हमारी स्थिति अडिग और पूर्व परिचित है. हमारा जोर देकर कहना है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और यह मुद्दा भारत की आंतरिक सुरक्षा से संबंधित है." https://bit.ly/2NGwFcy
  बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने साफ किया कि वो पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे. पत्नी पूनम सिन्हा के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा- “वक्त आने दो सब पता चल जाएगा.” https://bit.ly/2EIsOZy अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.