#Pradhanmantri2onABP: भारतीय न्यूज़ चैनल के इतिहास की सबसे बड़ी सीरीज 'प्रधानमंत्री' का दूसरा सीजन 25 जनवरी से एबीपी न्यूज़ पर शुरू हो गया है. हर हफ्ते ये सीरीज आप शनिवार रात 10 बजे एबीपी न्यूज़ पर देख सकते हैं. सीरीज का दूसरा एपिसोड आज टेलीकास्ट किया गया.

दूसरे एपिसोड में बताया गया कि सरदार पटेल ने पंडित नेहरू से क्यों कहा कि भारत की जनता कभी माफ नहीं करेगी....साथ उस तारीख का भी जिक्र किया गया जब पंडित नेहरू ने जम्मू-कश्मीर के साथ सबसे बड़ा वादा किया था, वादा जनमत संग्रह का था...क्या हुआ उस वादे का? दूसरे एपिसोड में बताया गया कि आजादी के बाद कैसे जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से आए हमलावरों ने लूट और बलात्कार की दिल दहला देने वाली इबारत लिखी थी.

पाकिस्तान से आए हमलावरों को आदेश मिला था कि जल्दी से जल्दी श्रीनगर पहुंच जाओ, एयरपोर्ट, सरकारी इमारतों, रेडियो स्टेशन पर कब्जा कर लो और डिक्लेयर करो कि श्रीनगर पाकिस्तान का हिस्सा है. क्या ये आदेश जिन्ना ने दिया था?

देखें पूरा एपिसोड: 

प्रधानमंत्री2 से जुड़ी हर जानकारी के लिए क्लिक करें

इन माध्यमों पर LIVE देखें  लाइव टीवी: abplive.com/live-tv हिंदी वेबसाइट:  abplive.com अंग्रेजी वेबसाइट: abplive.com

सोशल मीडिया पर देखें- हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews

हिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv