नई दिल्ली: ABP न्यूज़ पर दर्शकों ने एक बार फिर भरोसा किया है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन सबसे अहम घंटों सुबह के छह बजे से दोपहर के 12 बजे तक एबीपी न्यूज़ लगातार नंबर वन रहा. आपके अपने चैनल को नंबर वन बनाने के लिए हम अपने सभी दर्शकों को धन्यवाद देते हैं.


टेलीविज़न रेटिंग एजेंसी बार्क के आंकड़ों के मुताबिक चुनाव के नतीजों वाले दिन सबसे अहम घंटों सुबह के छह बजे से दोपहर के 12 जे के बीच 22 फीसदी लोग एबीपी न्यूज़ देख रहे थे. जबकि 19 फीसदी आज तक, 15 फीसदी इंडिया टीवी, 10 फीसदी ज़ी न्यूज़ और 8 फीसदी न्यूज़18 इंडिया चैनल देख रहे थे.


टीवी के साथ ABP न्यूज़ ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म के जरिए भी सटीक इलेक्शन कवरेज अपने दर्शकों और पाठकों तक पहुंचाया. नतीजों के दिन जहां वेबसाइट पर रिकार्ड ट्रैफिक आए, वहीं ट्विटर पर भी ABP न्यूज़ का हैशटैग #ABPResults टॉप ट्रेंड में रहा.


पूरे इलेक्शन कवरेज के दौरान आपके चैनल ABP न्यूज़ ने लाइव रिपोर्टिंग के साथ शानदार कवरेज, विश्लेषण के साथ तार्किक बहस भी दिखाई. दर्शकों ने पूरे इलेक्शन कवरेज को जमकर सराहा.


हम एक बार फिर आपके चैनल ABP न्यूज़ को नंबर वन बनाने के लिए दर्शकों का धन्यवाद करते हैं.