Anmol Bishnoi Detained In US: मशहूर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्ननोई के भाई अनमोल बिश्नोई को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बीते गुरुवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया के Sacramento में अनमोल बिश्नोई को पकड़ा गया. हालांकि भारत से जुड़े किसी केस में डिटेन उस नहीं किया गया बल्कि कोई स्थानीय कारण है.

Continues below advertisement

सूत्रों के मुताबिक, उसके पास मिले दस्तावेजों में कुछ कमी पाई गई जिसकी वजह से उसे डिटेन किया गया था. खुफिया एजेंसियों के सुत्रो के मुताबिक अनमोल को लेकर फिलहाल  भारतीय जांच एजेंसियां अमेरिकी एजेंसियों के संपर्क में हैं और अनमोल के भारत लाने को लेकर भारतीय जांच एजेंसियां फिलहाल संभावनाएं तलाश रही हैं. 

क्या अमेरिका अनमोल की कस्टडी कनाडा को देगा?

Continues below advertisement

मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि अनमोल बिश्नोई से पूछताछ के बाद अमेरिकी अधिकारी उसे हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के सिलसिले में पहले कनाडाई अधिकारियों को सौंप सकते हैं और फिर भारतीय अधिकारी उसे हिरासत में ले सकते हैं. अनमोल भी एक खूंखार गैंगस्टर है और कई हाई-प्रोफाइल हत्या मामलों में भारत में वांछित है. 

पिछले साल भारत से भागा था अनमोल बिश्नोई

अनमोल बिश्नोई पिछले साल भारत से भाग गया था. अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद बिश्नोई गिरोह के संचालित आपराधिक नेटवर्क में एक प्रमुख नाम बन गया. अनमोल भारत में कई आपराधिक मामलों में वांछित है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना और 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या शामिल है. 

वह इस साल अक्टूबर में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी शामिल है. अनमोल बिश्नोई को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की ओर से उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने के कुछ सप्ताह बाद अमेरिका में हिरासत में लिया गया था. अनमोल पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के दर्ज दो मामलों के अलावा 18 अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें: क्या लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से लाया जा सकेगा भारत? जानें प्रत्यर्पण की शर्तों की हर पेचीदगी