ABP-CNX WB Opinion Poll: बीजेपी, टीएमसी, और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन में किसकी होगी जीत? पढ़ें ताजा ओपिनियन पोल

पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरण में चुनाव कराए जाएंगे. 27 मार्च को पहले चरण की वोटिंग होगी. ऐसे में जब हफ्ते भर से भी कम का वक्त बंगाल चुनाव का रह गया है, क्या सोचती है बंगाल की जनता? किस दल की क्या है स्थिति? इसे जानने के लिए ABP-CNX की तरफ से सर्वे किया गया है.... आइये जानते है क्या कहता है बंगाल का ताजा ओपिनियन पोल:

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 23 Mar 2021 11:11 PM

बैकग्राउंड

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होने जा रही है. इसको लेकर यहां के सियासी मैदान में उतरे सभी राजनीतिक दलों की तरफ से...More

CNX सर्वे में सवाल पूछा कि स्टार कैंडिडेट या फिर लोकल लीडर दोनों में वोटर किसे ज्यादा प्राथमिकता देंगे?

इसके जवाब में 13 फीसदी लोग स्टार कैंडिडेट के साथ हैं.
जबकि 71 फीसदी लोगों ने लोकल लीडर को प्राथमिकता देने को कहा है.
और 16 फीसदी लोग किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे.