ABP-CNX WB Opinion Poll: बीजेपी, टीएमसी, और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन में किसकी होगी जीत? पढ़ें ताजा ओपिनियन पोल
पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरण में चुनाव कराए जाएंगे. 27 मार्च को पहले चरण की वोटिंग होगी. ऐसे में जब हफ्ते भर से भी कम का वक्त बंगाल चुनाव का रह गया है, क्या सोचती है बंगाल की जनता? किस दल की क्या है स्थिति? इसे जानने के लिए ABP-CNX की तरफ से सर्वे किया गया है.... आइये जानते है क्या कहता है बंगाल का ताजा ओपिनियन पोल:
एबीपी न्यूज़Last Updated: 23 Mar 2021 11:11 PM
बैकग्राउंड
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होने जा रही है. इसको लेकर यहां के सियासी मैदान में उतरे सभी राजनीतिक दलों की तरफ से...More
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होने जा रही है. इसको लेकर यहां के सियासी मैदान में उतरे सभी राजनीतिक दलों की तरफ से जीत के अपने-अपने दावे किए जा रहे हैं. एक तरफ जहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरी बीजेपी 200 से ज्यादा सीटों के साथ बंगाल में सरकार बनने का दंभ भर रही है. इस बीच, सीएनएक्स-एबीपी न्यूज की तरफ से किए गए सर्वे से यह जाहिर होता है कि कौन सी पार्टी इस बार के चुनाव में कहां पर खड़ी है. पश्चिम बंगाल के लिए आठ चरणों में वोटिंग होगी. यहां पर मुख्य मुकाबला राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. हालांकि, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन के साथ अब्बास सिद्दिकी की अगुवाई वाली इंडियन सेक्युलर फ्रंट के आ जाने से उसने इस मुकाबले को त्रिकोणीय और कांटे का बना दिया है.
CNX सर्वे में सवाल पूछा कि स्टार कैंडिडेट या फिर लोकल लीडर दोनों में वोटर किसे ज्यादा प्राथमिकता देंगे?
इसके जवाब में 13 फीसदी लोग स्टार कैंडिडेट के साथ हैं. जबकि 71 फीसदी लोगों ने लोकल लीडर को प्राथमिकता देने को कहा है. और 16 फीसदी लोग किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे.
सर्वे में पूछा गया कि पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों का जिम्मेदार कौन?
इसके जवाब में 44 फीसदी लोगों ने मोदी सरकार को जिम्मेदार बताया है. 40 फीसदी लोगों ने ममता सरकार को जिम्मेदार बताया है. 10 फीसदी लोगों ने दोनों को जिम्मेदार बताया है. जबकि 6 फीसदी लोगों ने कहा कि वो कह नहीं सकते
एबीपी न्यूज के लिए CNX के सर्वे में अगला सवाल सिर्फ बीजेपी समर्थकों से पूछा गया.. सवाल ये था कि क्या टीएमसी से आए नेताओं को टिकट देना बीजेपी के लिए फायदेमंद होगा?
इसके जवाब में 25 फीसदी ने कहा है कि फायदा होगा. जबकि 56 फीसदी का मत है कि इससे फायदा नहीं होगा. 19 फीसदी ने सवाल के जवाब में कोई राय नहीं दी.
सर्वे में पूछा गया कि बीजेपी अगर सत्ता में आई तो पश्चिम बंगाल में दंगे बढ़ेंगे.. सीएम ममता के इस बयान से आप कितना सहमत हैं?
इसके जवाब में 49 फीसदी लोगों ने ममता के बयान पर सहमति जताई है. 41 फीसदी लोगों ने ममता के बयान पर असहमति जताई है. जबकि 10 फीसदी लोगों ने बयान पर कोई राय नहीं दी है.
पश्चिम बंगाल में जयश्रीराम का नारा मुद्दा बना हुआ है। CNX सर्वे में पूछा गया कि बीजेपी के 'जय श्रीराम' के नारे को TMC की तुष्टिकरण राजनीति के खिलाफ बताने से क्या आप सहमत हैं?
इसका 37 फीसदी लोगों ने इसका जवाब हां में दिया है. 43 फीसदी लोगों ने इस सवाल का जवाब ना में दिया है. जबकि 20 फीसदी लोगों ने कहा है कह नहीं सकते.
सर्वे में पूछा गया कि क्या बीजेपी को दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा और मुहर्रम जैसे मुद्दे उठाने से चुनाव में मदद मिलेगी?
इसके जवाब में 37 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया है, जबकि 41 फीसदी लोगों को मानना है कि इन मुद्दों से मदद नहीं होगी. 22 फीसदी लोगों ने इस सवाल के जवाब में कोई राय नहीं दी है.
ममता बनर्जी की चोट को लेकर भी सवाल हुआ.. ममता बनर्जी ने पैर में लगी चोट को साजिश बताया है और विपक्ष इसे सहानुभूति बटोरने की कोशिश बता रहा है..सर्वे में पूछा गया कि किसका दावा सही है?
41 फीसदी लोगों ने ममता बनर्जी के दावे को सही बताया है
जबकि 42 फीसदी लोगों ने विपक्ष के दावे को सही करार दिया है
बंगाल चुनाव के ओपिनियन पोल में बीजेपी को जबरदस्त फायदा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. सर्वे के मुताबिक टीएमसी और बीजेपी दोनों के बीच कांटे का मुकाबला है. सर्वे के अनुसार किसी को भी स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ नहीं दिख रहा है. टीएमसी का वोट शेयर घटकरह 40 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है. बीजेपी को 38 फीसदी आने का अनुमान लगाया गया है.
एबीपी न्यूज के लिए CNX ने जो ताजा सर्वे किया है...उसके मुताबिक 294 सीटों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा में टीएमसी को 136 से 146 सीटें मिलने का अनुमान है....यानी उसे अपने बूते बहुमत के लिए कुछ सीटें कम पड़ सकती हैं...जबकि बीजेपी को 130 से 140 सीटें मिल सकती हैं...यानी वो दूसरी बड़ी पार्टी बन सकती है...कांग्रेस और लेफ्ट को 14 से 18 सीटें मिलने का अनुमान है...जबकि अन्य के हिस्से में 1 से 3 सीट ही आ सकती है...
15 फरवरी को जब पहली बार एबीपी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल किया गया था उस समय टीएमसी को 146—156 सीटें, बीजेपी को 113-121 सीटें, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को 20-28 सीटें और अन्य के खाते में 1-13 सीटें आने का अनुमान लगाया गया था.
उसके बाद जब 8 मार्च को दूसरी बार जब एबीपी-सीएनएक्स का ओपिनियन पोल कराया गया उसमें टीएमसी को 154-164 सीटें आने का अनुमान लगाया गया, बीजेपी को 102-112 सीटें, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को 22-30 सीटें और अन्य को 1-3 सीटें आने की संभावना जताई गई थी.
अब दक्षिण पश्चिम बंगाल के ओपिनियन पोल के नतीजों पर नजर डालते हैं...इस इलाके में विधानसभा की 119 सीटें आती हैं... एबीपी न्यूज के लिए CNX के सर्वे में दक्षिण पश्चिम बंगाल से टीएमसी को 48 से 52 सीटें मिलने का अनुमान है... सर्वे में बीजेपी यहां से बढ़त बनाती दिख रही है...बीजेपी को 64 से 68 सीटें मिल सकती हैं...लेफ्ट और कांग्रेस के खाते में 2 से 4 सीटें आने का अनुमान है जबकि यहां से अन्य का खाता खुलना मुश्किल दिख रहा है.
दक्षिण-पूर्व बंगाल में कुल 84 विधानसभा की सीटें है. एबीपी सीएनएक्स सर्वे में यहां पर टीएमसी को 55-59 सीटें, बीजेपी को 15-19 सीटें और कांग्रेस लेफ्ट गठबंधन को 8-12 सीटें आने का अनुमान है.
ग्रेटर कोलकाता में कुल 35 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से टीएमसी को 18-24 सीटें मिल सकती है. जबकि बीजेपी को 11-17 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का यहां पर हाथ खाली रह सकता है.
उत्तर बंगाल में कुल 56 विधानसभा की सीटें है. यहां पर टीएमसी को 11-15 सीटें, बीजेपी को 36-40 सीटें, लेफ्ट-कांग्रेस को 2-6 सीटें, अन्य को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान है.
कहां-कहां देख सकते हैं ओपिनियन पोल? टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी आप ओपिनियन पोल की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ ओपिनियन पोल पर लिखी गई स्टोरी भी पढ़ सकते हैं.
पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. नतीजों की घोषणा दो मई को होगी.
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एबीपी न्यूज के साथ बात करते हुए यह दावा किया कि राज्य में बीजेपी को 200 से ज्यादा सीट आने जा रही है. उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों पर कहा कि इसका जवाब राज्य की जनता देगी.