ABP News C-Voter Survey: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण का मुद्दा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए अहम है. बीजेपी कई सालों से राम मंदिर के मुद्दे को उठाती रही है, लेकिन अब जब इस पूरे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसला आ चुका है, तो क्या अब बीजेपी को राम मंदिर का मुद्दा उठाना छोड़ देना चाहिए?
एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर पिछले तीन दिनों में सर्वे किया है, जिसमें कई अहम सवाल लोगों से किए गए. इसी दौरान सर्वे में ये भी पूछा गया कि क्या बीजेपी को अब राम मंदिर का मुद्दा उठाना छोड़ देना चाहिए ? इस पर 60 फीसदी लोगों ने कहा कि हां बीजेपी को अब ये मुद्दा उठाना छोड़ देना चाहिए, जबकि 40 प्रतिशत लोगों ने कहा कि नहीं यानी इतने लोग मानते हैं कि बीजेपी को इस मुद्दे को छोड़ने की ज़रूरत नहीं है.
बीजेपी को अब राम मंदिर का मुद्दा उठाना छोड़ देना चाहिए ?
60 प्रतिशत लोगों ने का हांजबकि 40 प्रतिशत लोगों ने कहा नहीं
नोट: अगले साल की शुरुआत में यूपी में चुनाव होने हैं. आज 6 दिसंबर है और साल 1992 में आज ही दिन अयोध्या कांड हुआ था. 3 दशक में अयोध्या में क्या कुछ बदला है इसी को लेकर abp न्यूज के लिए सी वोटर ने यूपी के लोगों का मूड जाना है. इस सर्वे में 2 हजार 64 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे पिछले तीन दिनों में हुआ है.