ABP News C-Voter Survey 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव हैं. यही वजह है कि सूबे में सियासी हलचल बढ़ गई है. सत्ता पर काबिज़ बीजेपी सरकार में वापसी का दावा कर रही है, जबकि समाजवादी पार्टी का कहना है कि इस बार वो बीजेपी को सत्ता पर काबिज़ नहीं होने देंगे और खुद सरकार बनाएंगे. हालांकि ऐसा ही दावा बाकी पार्टियां भी कर रही हैं. लेकिन कौन कितना मज़बूत है इसका पता तो चुनावी नतीजों के बाद ही चलेगा.
फिलहाल यूपी में जनता का क्या मूड है इसे जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ लोगों की नब्ज़ टटोलने की कोशिश की है और जानना चाहा है कि कितने लोग सरकार से नाराज़ हैं और इस बार के चुनाव में बदलाव चाहते हैं.
इस हफ्ते के सर्वे में 47 फीसदी लोग ऐसे थे जिन्हों कहा कि वो सरकार से नाराज़ हैं और बदलाव चाहते हैं. हालांकि पिछले हफ्ते के मुकाबले ये आंकड़ा कम हुआ है. 29 फीसदी लोगों ने कहा कि नाराज़ तो हैं लेकिन सरकार नहीं बदलना चाहते, जबकि 24 फीसदी लोग ऐसे थे, जिनका कहना था कि न वो सरकार से नाराज़ हैं और न ही इसे बदलना चाहते हैं.
सरकार से नाराज और बदलाव चाहते हैं ?
27 नवंबर- अब
नाराज हैं बदलाव चाहते हैं- 48 % 47%
नाराज हैं नहीं बदलना चाहते-28% 29%
न नाराज न बदलना चाहते- 24 % 24%
नोट: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य का राजनीतिक तापमान बेहद गर्म है. abp न्यूज के लिए CVOTER ने साप्ताहिक सर्वे के जरिये यूपी की जनता का मूड जाना है. इस सर्वे में यूपी के 11 हजार 85 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 25 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच का है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस 5% है.