ABP News C-Voter Survey: हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज गया है. गुजरात में भी विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. चुनाव आयोग किसी भी दिन गुजरात चुनावों की तारीखों की घोषणा कर सकता है. दोनों ही राज्यों में इस वक्त जबरदस्त चुनाव माहौल बना हुआ है. चुनावी माहौल के बीच abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने साप्ताहिक चुनावी सर्वे किया है. सर्वे में हिमाचल प्रदेश के 1,397 और गुजरात के 1,216 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
सर्वे में सवाल किया गया कि मनीष सिसोदिया की सीबीआई पूछताछ से किस पार्टी को फायदा होगा? इस सवाल के जनता ने चौंकाने वाले जवाब दिए हैं. सर्वे में 42 प्रतिशत लोगों ने कहा बीजेपी को फायदा होगा. वहीं 34 प्रतिशत लोगों का मानना है कि आम आदमी पार्टी को फायदा होगा. जबकि 15 प्रतिशत का मानना है कि कांग्रेस फायदे में रहेगी. 9 प्रतिशत लोगों ने कहा कि किसी को फायदा नहीं होगा.
सिसोदिया की CBI पूछताछ से किस पार्टी को फायदा?
बीजेपी- 42%आम आदमी पार्टी- 34%कांग्रेस- 15%किसी को नहीं- 9%
गौरतलब है कि सीबीआई ने आबकारी नीति मामले को लेकर सोमवार (17 अक्टूबर) को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ की थी. सीबीआई ने दो चरणों में करीब 9 घंटे तक मनीष सिसोदिया से पूछताछ की थी. इससे पहले अगस्त के महीने में मनीष सिसोदिया के दिल्ली स्थित आवास पर सीबीआई ने छापेमारी भी की थी.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई पूछताछ के बाद चौंकाने वाला दावा किया था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार की विवादास्पद शराब नीति पर उनसे सवाल करने वाले अधिकारियों ने उन्हें आम आदमी पार्टी छोड़ने के लिए कहा था. उन्होंने यह भी धमकी दी कि उनका मामला दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की तरह हो सकता है, जो मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी होने के बाद मई से जेल में हैं.
नोट- abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-