ABP News C-Voter Survey: हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनावी रंग में रंग चुनावी चुके हैं. हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान होगा और गुजरात में भी किसी दिन चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. सभी मुख्य दलों के नेता के युद्ध स्तर पर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस चुनावी माहौल के बीच abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने साप्ताहिक चुनावी सर्वे किया है. सर्वे में हिमाचल प्रदेश के 1,397 और गुजरात के 1,216 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
सर्वे में सवाल किया गया कि मनीष सिसोदिया को 'आज का भगत सिंह' कहना सही या गलत? इस सवाल के लोगों ने हैरान करने वाले जवाब दिए हैं. सर्वे में 37 प्रतिशत लोगों ने कहा मनीष सिसोदिया को 'आज का भगत सिंह' कहना सही है. वहीं 63 प्रतिशत लोगों का मानना है कि सिसोदिया को 'आज का भगत सिंह' कहना गलत है.
सिसोदिया को 'आज का भगत सिंह' कहना सही या गलत?
सही- 37%गलत- 63%
बता दें कि, सोमवार (17 अक्टूबर) को सीबीआई ने दिल्ली के आबकारी नीति मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ की थी. सीबीआई ने करीब 9 घंटे तक मनीष सिसोदिया से पूछताछ की थी. इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए मनीष सिसोदिया की तुलना शहीद भगत सिंह से की थी.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि, "जेल की सलाख़ें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये. ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है, मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैं. 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी. करोड़ों गरीबों की दुआएं आपके साथ हैं." इस बयान के बाद कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने केजरीवाल की आलोचना की थी.
नोट- abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI