ABP News C-Voter Survey: देश के दो राज्यों (गुजरात और हिमाचल प्रदेश) में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 8 दिसंबर को परिणाम आएंगे. गुजरात में अभी चुनाव की तारीखों की घोषणा होनी बाकी है. इससे पहले देशभर में सियासी हलचल बढ़ गई है. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में खरगे की जीत, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से सीबीआई की पूछताछ, जैसे मुद्दे भी इस हफ्ते देश में चर्चा में रहे हैं.

इन सभी मुद्दों पर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने साप्ताहिक सर्वे किया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे में जो सवाल किए गए उनमें से ज्यादातर के बेहद चौंकाने वाले जवाब मिले हैं. आपको बताते हैं सर्वे में पूछे गए सवाल और उनके जवाब के बारे में- 

1. मोदी के हिन्दू धर्मस्थलों के दर्शन से बीजेपी को फायदा?हां - 54%नहीं- 46%

2. मोदी को सीधा टार्गेट करने से विपक्ष को उल्टा नुकसान?हां - 57%नहीं- 43%

3. सिसोदिया की CBI पूछताछ से किस पार्टी को फायदा?बीजेपी- 42%आम आदमी पार्टी- 34%कांग्रेस- 15%किसी को नहीं- 9%

4. सिसोदिया को 'आज का भगत सिंह' कहना सही या गलत? सही- 37%गलत- 63%

5. गुजरात चुनाव में कांग्रेस की रणनीति कैसी है?कांग्रेस लड़ाई में है- 36%कांग्रेस लड़ाई से बाहर है- 46%कांग्रेस चुपचाप तैयारी कर रही है-18%

6. खरगे के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस की स्थिति में क्या बदलाव?पहले से बेहतर- 42%पहले से खराब- 33%कोई बदलाव नहीं- 25%

7. क्या ओवैसी का गुजरात के मुस्लिम वोटरों में प्रभाव है?हां- 31%नहीं- 69%

8. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार की सत्ता में वापसी हो सकती है?हां- 50%नहीं- 50%

9. हिमाचल में सबसे ज्यादा जीतने वाले योग्य उम्मीदवार किसके पास?बीजेपी- 49%कांग्रेस- 45%आप - 06%

10. हिमाचल चुनाव में पीएम मोदी एक बड़ा फैक्टर होंगे?हां- 56%नहीं - 44%

11. हिमाचल चुनाव में भ्रष्टाचार एक महत्वपूर्ण मुद्दा है?हां- 63%नहीं- 37%

12. हिमाचल में वीरभद्र सिंह के बिना कांग्रेस बीजेपी का मुकाबला कर पाएगी?हां- 54%नहीं- 46%

नोट- abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. सर्वे में हिमाचल प्रदेश के 1,397 और गुजरात के 1,216 लोगों की राय ली गई है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. 

ये भी पढ़ें- 

ABP C-Voter Survey: गुजरात चुनाव में कांग्रेस की रणनीति कैसी है? हैरान करने वाले हैं नतीजे