Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का काम पूरा हो गया. शनिवार (29 अक्टूबर) को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी. राज्य में चुनावी माहौल गर्म है. सभी राजनीतिक पार्टियां बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी प्रदेश में अपना चुनाव प्रचार कर रही हैं.
हिमाचल प्रदेश के लोगों के रुख को समझने के लिए एबीपी न्यूज ने एक त्वरित सर्वे किया. इस सर्वे में एबीपी ने जानना चाहा कि यहां पर किन पार्टियों के बीच मुकाबला है. ऐसे में हमने सवाल पूछा कि हिमाचल में AAP लड़ाई में है या नहीं? लोगों ने जो जवाब दिये वो अचंभित करने वाले हैं. लगभग 74 प्रतिशत लोगों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी लड़ाई में ही नहीं है.
बचे हुए 26 प्रतिशत लोगों ने ये माना कि आप चुनावों में लड़ाई में है और परंपरागत पार्टियों के साथ मुकाबले में है. पंजाब विजय के बाद आम आदमी पार्टी काफी आक्रामक होकर देश में हो रहे इन विधानसभा चुनावों में अपना प्रचार कर रही है. हिमाचल के अलावा गुजरात विधानसभा चुनावों में भी आप इस बार अपनी किस्मत आजमा रही है.
हिमाचल में AAP लड़ाई में है या नहीं?है- 26%नहीं है-74%
हिमाचल में कब है चुनाव?हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Elction) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए तैयारी चल रही है और वहां 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे. हिमाचल में चुनाव लड़ने के लिए 25 अक्तूबर तक नामांकन पत्र भरे गए. इनकी छंटनी 27 नवंबर को हुई जबकि 29 अक्तूबर को इसमें नाम वापसी की जाएगी.
नोट- एबीपी न्यूज़ के लिए गुजरात और हिमाचल दोनों राज्यों का ये साप्ताहिक चुनावी सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे में गुजरात के 1425 और हिमाचल प्रदेश के 1,361 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.