ABP News C-Voter UP Election Survey: उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनज़र एबीपी न्यूज़ लगातार जनता का मूड जानने का प्रयास कर रहा है. पिछले एक महीने में राज्य की जनता के दिलों में किस पार्टी ने जगह बनाई है और कौन सी पार्टी को लोग नकारने का विचार बना रहे हैं? इन सवालों के साथ एबीपी न्यूज़ सी वोटर ने सर्वे किया है. बुंदेलखंड, अवध से लेकर पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल तक, किस रीजन में कौन सी पार्टी है मज़बूत और किसको हो रहा है सियासी नुकसान? इसकी पूरी जानकारी सर्वे में निकलकर सामने आई है.
बुंदेलखंड रीजन में किसे कितनी सीट ?कुल सीट-19C VOTER का सर्वे
BJP+ 12-16SP+ 2-6BSP 0-3कांग्रेस- 0-2अन्य-0-2
बुंदेलखंड रीजन में किसे कितनी सीट ?कुल सीट-19C VOTER का सर्वे
नवंबर आजBJP+ 11-15 12-16SP+ 3-7 2-6BSP 0-3 0-3कांग्रेस- 0-2 0-2अन्य- 0-2 0-2
अवध रीजन में किसे कितनी सीट ?कुल सीट-118C VOTER का सर्वे
BJP+ 72-76SP+ 38-42BSP 2-6कांग्रेस- 0-2अन्य- 0-2
अवध रीजन में किसे कितनी सीट ?कुल सीट-118C VOTER का सर्वे
नवंबर आजBJP+ 68-72 72-76SP+ 10-44 38-42BSP 3-7 2-6कांग्रेस- 0-3 0-2अन्य- 0-2 0-2
पूर्वांचल रीजन में किसे कितनी सीट ?कुल सीट-130C VOTER का सर्वे
BJP+ 61-65SP+ 51-55BSP 4-8कांग्रेस- 2-6अन्य- 2-6
पूर्वांचल रीजन में किसे कितनी सीट ?कुल सीट-130C VOTER का सर्वे
नवंबर आजBJP+ 66-70 61-65SP+ 47-51 51-55BSP 4-8 4-8कांग्रेस-1-5 2-6अन्य- 2-6 2-6
पश्चिमी यूपी रीजन में किसे कितनी सीट ?कुल सीट-136C VOTER का सर्वे
BJP+ 65-69SP+ 58-62BSP 5-9कांग्रेस- 0-4अन्य- 0-2
पश्चिमी यूपी रीजन में किसे कितनी सीट ?कुल सीट-136C VOTER का सर्वे
नवंबर आजBJP+ 64-68 65-69SP+ 58-62 58-62BSP 4-8 5-9कांग्रेस- 2-6 0-4अन्य- 0-2 0-2
नोट: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अगले कुछ दिनों में हो जाएगा. चुनावी राज्यों में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. abp न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. 5 राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 92 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 13 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनस प्लस 5 फीसदी है.