ABP News C-Voter 2022 Election Survey: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल चुनाव होने हैं, ऐसे में बीजेपी (BJP), एसपी (SP), कांग्रेस (Congress), बीएसपी (BSP) समेत तमाम क्षेत्रीय दल अपनी चुनावी तैयारियों में मशगूल हैं. सियासी रण में प्रचार जोरों-शोरों से चल रहा है, ऐसे में प्रदेश की जनता का मूड क्या है और वो किस पार्टी के लिए वोट करने का मन बना रही है, ये सवाल बेदद दिलचस्प है. एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर सर्वे में इसी सवाल का जवाब जानने की कोशिश की है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, पूर्वांचल, अवध रीजन यूपी के वो क्षेत्र हैं, जहां जिस पार्टी को बढ़त मिलेगी वो सत्ता के सबसे करीब होगा.
अवध रीजन की बात करें तो यहां की 118 सीटें सत्ता पाने के लिए बेहद जरूरी हैं. इन सीटों पर जिस भी पार्टी का प्रभुत्व होगा वो किंग न भी बने तो किंगमेकर की भूमिका में जरूर होगी. अवध रीजन में भी बीजेपी का दबदबा कायम है, यहां 44 फीसदी वोट भाजपा के खाते में जाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी इस रीजन में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी हो सकती है. 31 फीसदी वोट शेयर सपा को मिलता हुआ नजर आ रहा है. इसके अलावा 10 फीसदी वोट वोट बीएसपी, कांग्रेस 8 फीसदी, जबकि 7 फीसदी वोट शेयर अन्य के पास है.
अवध रीजनकुल सीट 118BJP+ 44% SP+ 31%BSP 10%कांग्रेस 8%अन्य 7%
पश्चिमी यूपी रीजन में बीजेपी का ही दबदबा है. बीजेपी को 40 फीसदी वोट शेयर मिलता नजर आ रहा है. इसके अलावा इस रीजन में समाजवादी पार्टी को 33 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान सर्वे में जताया गया है. बीएसपी को 15 प्रतिशत वोट शेयर सर्वे में मिल रहा है. कांग्रेस को 7 फीसदी वोट शेयर और 5 फीसदी वोट शेयर अन्य के हिस्से में नजर आ रहा है.
पश्चिमी यूपी रीजनकुल सीट 136BJP+ 40%SP+ 33%BSP 15%कांग्रेस 7%अन्य 5%
पूर्वांचल रीजन यूपी का बड़े वोट बैंक और सीटों वाला क्षेत्र है. इस रीजन में 130 सीटें हैं, जो किसी भी पार्टी को सत्ता के शीर्ष पर ले जाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं. सर्वे के मुताबिक बीजेपी को इस रीजन में 41 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी को 36 फीसदी वोट, बीएसपी को 12 फीसदी जबकि कांग्रेस पर 7 फीसदी वोट शेयर का कब्जा है. अन्य को 4 फीसदी वोट मिलता दिखाई दे रहा है.
पूर्वांचल रीजनकुल सीट 130BJP+ 41%SP+ 36%BSP 12%कांग्रेस 7%अन्य 4%
बुंदेलखंड रीजन में 19 सीटे हैं, जो चुनाव में बढ़त के लिए अहम मानी जाती हैं. वोट शेयर के मामले में बीजेपी यहां सबसे आगे है. सर्वे में बीजेपी का वोट शेयर 42 फीसदी जाता हुआ दिखाई दे रहा है, वहीं समाजवादी पार्टी को इस रीजन में 33 फीसदी वोट शेयर मिलता हुआ नजर आ रहा है. बीएसपी के खाते में 11 फीसदी, जबकि कांग्रेस के हिस्से में 9 फीसदी वोट शेयर दिखाई दे रहा है. इसके अलावा अन्य के खाते में 5 फीसदी वोट शेयर है.
बुंदेलखंड रीजनकुल सीट 19BJP+ 42% SP+ 33%BSP 11%कांग्रेस 9%अन्य 5%
नोट- इस सर्वे में यूपी के 12 हजार 129 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 23 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच का है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस 5% है.