ABP News C-Voter Opinion Poll: गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के बीच दिल्ली में भी नगर निगम के चुनाव हो रहे हैं. सभी 250 वार्ड में 4 दिसंबर को मतदान होना है और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. चुनाव से पहले हम आपको दिल्ली का मूड बता रहे हैं. abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने पहला ओपिनियन पोल किया है. 


इस सर्वे में 1 हजार 292 लोगों की राय ली गई है. नवंबर के पहले हफ्ते तक सर्वे किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. इस सर्वे में सवाल किया गया कि MCD चुनाव में किसे कितनी सीट मिल सकती हैं? इस सवाल के हैरान करने वाले जवाब मिले हैं. दिल्ली नगर निगम चुनाव पर abp न्यूज़ सी-वोटर के पहले ओपिनियन पोल में बीजेपी को 250 में से 138 सीटें तक मिलती नजर आ रही है. इसके बाद आम आदमी पार्टी को 104-124 सीट, कांग्रेस को 4-12 सीट और अन्य को 0-4 सीट मिलने का अनुमान है. 


MCD चुनाव में किसे कितनी सीट?
कुल सीट- 250


बीजेपी- 118-138
आप-104-124
कांग्रेस-4-12
अन्य-0-4 


सर्वे में वोट प्रतिशत को लेकर भी सवाल किया गया. जिसमें बीजेपी को सबसे ज्यादा 42 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. इसके बाद आप को 40 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. कांग्रेस को 16 प्रतिशत और अन्य को 2 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.


किसे कितने वोट मिल सकते हैं?
कुल सीट- 250


बीजेपी-42%
आप-40%
कांग्रेस-16%
अन्य-2%


नोट- abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. 


ये भी पढ़ें- 


Poll of Polls: क्या दोनों राज्यों में फिर एकबार बनेगी बीजेपी सरकार, या कांग्रेस-AAP मारेगी बाजी, देखिए पोल ऑफ पोल्स के नतीजे