नई दिल्ली: लालू यादव की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश से इनकम टैक्स विभाग कल पूछताछ करने वाला है. मीसा भारती से यह पूछताछ फर्जी कंपनियां बनाकर उनके नाम पर पैसा लेकर फार्म हाउस खरीदने को लेकर है. इस पूछताछ से पहले एबीपी न्यूज के पास उन 13 सवालों की पूरी लिस्ट है जो मीसा भारती और उनके पति से पूछे जाएंगे।
पहला सवाल- आपका पैन नंबर क्या है और आप आयकर कहां भरती हैं?
दूसरा सवाल- आपकी कितनी कंपनियां हैं और उनमें कब कब कितना लोन आया?
तीसरा सवाल- कितने लोन अनसिक्योर्ड थे और क्यों दिए गए थे ?
चौथा सवाल- क्या इन लोगों को पैसा वापस कर दिया गया है?
पांचवा सवाल- आपकी कंपनी मिशेल को चार कंपनियों ने एक करोड़ बीस लाख रुपये क्यों दिए?
छठा सवाल- जब शेयर बेचे तो 90 रुपये के और वही शेयर खरीदे तो 10 रुपये के, ये कैसे?
सातवां सवाल- आपकी कंपनियां क्या काम करती हैं?
आठवां सवाल- कंपनी में कितने कर्मचारी हैं उनकी डीटेल बताइए?
नौवां सवाल- कोलकाता की कंपनी डायमंड विनमय से आपका क्या रिश्ता है, उसने आपके शेयर क्यों खरीदे?
दसवां सवाल- राजेश अग्रवाल नाम के चार्टेड अकाउंटेंट को जानतीं हैं, यदि हां तो कैसे ?
ग्यारहवां सवाल- आइसबर्ग ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को आप कैसे जानती हैं?
बारहवां सवाल- आइसबर्ग ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने आपको पैसे क्यों दिए?
तेरहवांसवाल- एजिस डिस्ट्रीब्यूटर्स कंपनी से आपके क्या संबंध हैं?मीसा भारती और उनके पति पर क्या आरोप हैं? आरोप के मुताबिक मीसा और शैलेश ने एक ‘मिशेल प्रिंटिंग’ के नाम से एक कंपनी बनाई. इसे तुगलक रोड के पते पर रजिस्टर कराया गया जो लालू प्रसाद यादव का आधिकारिक निवास हुआ करता था. आरोप है कि इस कंपनी में कुछ सेल कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये आए. इन्हीं पैसों से दिल्ली वृजवासन और दूसरे इलाके में दो फार्म हाउस खरीदे गए.
इसके साथ ही मीसा पर आरोप है कि उन्होंने सेल कंपनी के डायरेक्टर वीके जैन उनके पहले 120 रुपये के हिसाब से अपने शेयर बेचे और फिर वही शेयर 10 रुपये के हिसाब से खरीह लिए. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक राजेश अग्रवाल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.
आरोप है कि इसी शख्स के जरिए पैसा मीसा भारती तक पहुंचा था. इस शख्स के खिलाफ ईडी की पूछताछ जारी है. आयकर विभाग को जो दस्तावेज बरामद हुए थे इन्हीं के आधार पर मीसा और शैलेश को समन भेजा गया है.