ABP MP Shikhar Sammelan: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने अपना एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस मौके पर एबीपी न्यूज 'एमपी शिखर सम्मेलन' का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में कई नेताओं ने अपनी बात रखी. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी अपनी बात रखी. बातचीत के दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए मौजूदा शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला.
बातचीत के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा, ''हमने भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. व्यापम घोटाले की जांच शुरू हो गई थी. लेकिन सौदेबाजी करके बीजेपी ने हमारी सरकार गिरा दी. 35-40 करोड़ रुपये उन्होंने खर्च किए. हमने सरकार बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं बचा पाए.''
कमलनाथ के कार्यकाल को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा, ''कमलनाथ का 15 महीने का कार्यकाल रचनात्मक रहा. असल में बीजेपी ने ये सरकार खरीदी है. शिवराज सरकार एक साल के कार्यकाल में व्यापम घोटाला-2 हो गया. शिवराज सिंह का पूरा परिवार घोटाले में लिप्त है.''
शिखर सम्मेलन के दौरान दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, ''ज्योतिरादित्य सिंधिया महत्वाकांक्षी थे. अगर वह बात मानते तो अगली बार मुख्यमंत्री बन जाते. कमलनाथ के बाद अगला नंबर उनका ही आता है.'' इस बातचीत के दौरान दिग्विजय सिंह ने खुद पर लगे सांप्रदायिकता के आरोपों को खारिज कर दिया.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ''मैं हमेशा संगठन से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूं. जहां जाने के लिए कहा जाता है वहां जाता हूं.'' कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के सवाल पर दिग्विजय ने कहा, ''हमारा लोकतांत्रिक प्रजातंत्रों पर विश्वास है. जी-23 के किसी भी नेता ये नहीं कहा है कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष नहीं होना चाहिए.''