दर्शकों और पाठकों से जुड़ने के लिए एबीपी न्यूज ने एक नई पहल की है. दिन की ताजा खबर पर दर्शक के मन में कोई सवाल है तो वो अब सीधे हमसे पूछ सकते हैं.

सवाल- व्हाट्सऐप ने क्या बदलाव की बात कही है और ये कब तक होगा? (हर्ष श्रीवास्तव, उन्नाव) जवाब- व्हाट्सऐप ने कहा है कि वो सावधानी के लिए नए फ़ीचर लाएंगे ताकि बिना पढ़े मेसेज फ़ारवर्डिंग को चेक किया जा सके और भड़काऊं मैसेज को रोका जा सके. फीचर कितने दिनों में आएगा इसकी समयसीमा नहीं दी गई है.

सवाल- भारत सरकार व्हाट्सऐप को बैन करेगी? (बंशी लाल शास्त्री, जयपुर)

जवाब- भारत सरकार ने बैन करने जैसी कोई बात नहीं की है. सरकार ने व्हाट्सऐप को नोटिस भेजा है और जल्द ही फर्जी मेसेज पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने की मांग की है. इसके बाद ही व्हाट्सएप ने नया फीचर लाने की बात कही है.

सवाल- व्हाट्सएप से फैलनेवाली अफवाहों के पीछे कौन है? (आशीष डोगरा, नूरपुर)

जवाब- ये अभी साफ नहीं है कि अफवाहों के पीछे कौन है. पिछले एक साल में अफवाहों ने 10 अलग-अलग राज्यों में 25 लोगों की जान ली है. इनमें से ज्यादातर जानें बच्चा चोरी की अफवाहों से गई हैं. सबसे ताजा मामला महाराष्ट्र के धुले का है जहां भीड़ ने पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

सवाल-अफवाह में कौन-कौन से संदेश आते जिन्हें भेजना नहीं चाहिए? (दिनेश रजक, भोपाल)

जवाब- व्हाट्सऐप से आप बिना पड़ताल किए कोई भी संदिग्ध मेसेज शेयर न करें.  इसके अलावा धार्मिक भावना भड़काने वाले संदेश न शेयर करें.हिंसा भड़कानेवाले संदेश भी शेयर न करें. कोई अश्लील फोटो या वीडियो शेयर न करें.