नई दिल्ली: मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा करने जा रही है. इस मौके पर एबीपी न्यूज़ आज e Shikhar Sammelan आयोजित कर रहा है. इस खास कार्यक्रम में मोदी सरकार का कार्यकाल कैसा रहा? इस सवाल पर सत्तापक्ष और विपक्ष से सवाल होंगे. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल ऐसे समय में पूरा हो रहा है, जब देश कोरोना वायरस की चपेट में है. इसको लेकर सरकार की तरफ से लॉकडाउन जैसे कड़े फैसले लिए गए हैं.

e-शिखर सम्मेलन (e Shikhar Sammelan) में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, रविशंकर प्रसाद, नितिन गडकरी समेत सत्तारूढ़ दल के कई नेता जुड़ेंगे. वहीं विपक्ष की तरफ से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, अभिषेक मनु सिंघवी, गौरव वल्लभ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समेत अन्य नेता होंगे. कार्यक्रम के LIVE अपडेट्स के लिए आप दिनभर एबीपी न्यूज़ के सभी प्लेटफॉर्म पर बने रह सकते हैं.

कब कौन जुड़ेंगे?

-प्रकाश जावड़ेकर (सुबह 10 बजे) -अधीर रंजन चौधरी (सुबह 10:30 बजे) -रविशंकर प्रसाद (सुबह 11 बजे) -जितेंद्र सिंह (सुबह 11:30 बजे) -गौरव भाटिया और रोहन गुप्ता (12 बजे) -अखिलेश यादव (दोपहर एक बजे) -किरण रिजीजू (दोपहर 1:30 बजे) -राकेश सिन्हा और गौरव गोगोई (दोपहर 2 बजे) -अभिषेक मनु सिंघवी (दोपहर 3 बजे) -मुख्तार अब्बास नकवी (दोपहर 3:30 बजे) -सुधांशु त्रिवेदी और गौरव वल्लभ (शाम 4 बजे) -राजीव प्रताप रूडी और मनीष तिवारी (शाम 5 बजे) -नितिन गडकरी (शाम 6 बजे)

कहां-कहां देख सकते हैं e-शिखर सम्मेलन?

टीवी के साथ लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर e-शिखर सम्मेलन की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ e-शिखर सम्मेलन पर लिखी गई स्टोरी पढ़ सकते हैं.

इन माध्यमों पर भी देखें e-शिखर सम्मेलन की लाइव कवरेज

लाइव टीवी: abplive.com/live-tv हिंदी वेबसाइट: abplive.com अंग्रेजी वेबसाइट: news.abplive.com

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको e-शिखर सम्मेलन से जुड़ी हर जानकारी देंगे.

हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews

हिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w

अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv