उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुआई में बीजेपी फिर से सत्ता में लौट सकती है. बीजेपी को 228-244 सीट मिलने का अनुमान है. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 132-148 सीट हासिल कर सकती है और मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी 13-21 सीट जीत सकती है. वहीं कांग्रेस को कुल 4-8 सीट और अन्य को 2-6 सीट मिलने का अनुमान एबीपी न्यूज सी वोटर एग्जिट पोल में जताया गया है. अगर कुल वोट प्रतिशत की बात करें को यूपी में बीजेपी को 40.5 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. जबकि सपा गठबंधन को 33.6, बसपा को 16.7, कांग्रेस को 5.2 और अन्य को 4.0 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. 

पहले फेज के एग्जिट पोल के नतीजे- 58 सीट 

पहले फेज की 58 सीटों पर एग्जिट पोल के नतीजों ने साफ कर दिया है कि बीजेपी इस चरण में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी है. बीजेपी को इस फेज में 28-32 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के खाते में 23 से 27 सीटें जा रही हैं. बीएसपी को 2-4 सीटें मिलने का अनुमान एग्जिट पोल में जताया गया है. कांग्रेस को इस फेज में 0 से 1 सीट मिल सकती है. वहीं अन्य को इस रीजन में शून्य से 1 सीटें मिल सकती है. 

पहले फेज के आंकड़ेBJP+ 28 से 32 सीटेंSP+  23 से 27 सीटेंBSP  2 से 4 सीटेंINC  0 से 1 सीटेंOTH 0 से 1 सीट

दूसरे फेस के एग्जिट पोल के नतीजे-55 सीटें

एग्जिट पोल के मुताबिक, दूसरे फेज के चुनाव में समाजवादी पार्टी को 26-30 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी को इस चरण में 23-27 सीटें, बीएसपी को 1-3 सीटें, कांग्रेस को 0-1 सीटें और अन्य को 0-1 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. 

दूसरे फेस के एग्जिट पोल के आंकड़ेBJP+ 23 से 27 सीटेंSP+  26 से 30 सीटेंBSP  1 से 3 सीटेंINC  0 से 1 सीटOTH 0 से 1 सीट

तीसरे फेस के एग्जिट पोल के नतीजे-59 सीटें

एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक तीसरे चरण की 59 सीटों में से बीजेपी को 38 से 42 सीटें मिल सकती हैं. वहीं सपा के खाते में 16 से 20, बीएसपी के खाते में 0 से 2, कांग्रेस के खाते में 0 से 1 और अन्य को 0 से 1 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

तीसरे फेस के एग्जिट पोल के आंकड़ेBJP+ 38 से 42 सीटेंSP+  16 से 20 सीटेंBSP  0 से 2 सीटेंINC  0 से 1 सीटOTH 0 से 1 सीट

चौथे फेस के एग्जिट पोल के नतीजे-59 सीटें

चौथे चरण की 59 सीटों में से बीजेपी को 41 से 45 सीटें मिल सकती हैं. वहीं सपा के खाते में 12 से 16 सीटें जा सकती हैं. बीएसपी के खाते में 1 से 3, कांग्रेस के खाते में 0 से 1 और अन्य को 0 से 1 सीटें मिलने का अनुमान है.

चौथे फेस के एग्जिट पोल के आंकड़ेBJP+ 41 से 45 सीटेंSP+  12 से 16 सीटेंBSP  1 से 3 सीटेंINC  0 से 1 सीटेंOTH 0 से 1 सीट

पांचवें चरण के एग्जिट पोल के नतीजे-61 सीटें

पांचवें चरण की 61 सीटों में से बीजेपी को 39 से 43 सीटें मिल सकती हैं. वहीं सपा के खाते में 14 से 18 सीटें जा सकती हैं. बीएसपी के खाते में 0 से 1, कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है.

पांचवें फेस के एग्जिट पोल के आंकड़ेBJP+ 39 से 43 सीटेंSP+  14 से 18 सीटेंBSP  0 से 1 सीटेंINC  1 से 3 सीटOTH 1 से 3 सीट

छठवें फेज के एग्जिट पोल के नतीजे-57 सीटें

छठवें चरण की 57 सीटों में से बीजेपी को 28 से 32 सीटें मिल सकती हैं. वहीं सपा के खाते में 18 से 22 सीटें जा सकती हैं. बीएसपी के खाते में 3 से 5, कांग्रेस को 2 से 4 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान है.

छठवें फेज के एग्जिट पोल के आंकड़ेBJP+ 28 से 32 सीटेंSP+  18 से 22 सीटेंBSP  3 से 5 सीटेंINC  2 से 4 सीटOTH  0 से 1 सीट

सातवें फेज के एग्जिट पोल के नतीजे-54 सीटेंसातवें चरण की 54 सीटों में से बीजेपी को 25 से 29 सीटें मिल सकती हैं. सपा के खाते में 17 से 21 सीटें जा सकती हैं. बीएसपी को 4 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है, कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य को 1 से 3 सीट मिलने का अनुमान है.

सातवें फेज के एग्जिट पोल के आंकड़ेBJP+ 25 से 29 सीटेंSP+  17 से 21 सीटेंBSP  4 से 6 सीटेंINC  0 से 2 सीटOTH  1 से 3 सीट

Uttarakhand Exit Poll 2022: उत्तराखंड में किसकी बन रही है सरकार? जानिए एग्जिट पोल के चौंकाने वाले नतीजे

Punjab Exit Poll 2022: पंजाब में किसे मिलेगा सिंहासन, बीजेपी-अकाली-कांग्रेस और आप में इस बार किसे कितने प्रतिशत मिला वोट?