ABP Cvoter Survey for Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अभी से तैयारियों में जुटी है. विपक्षी दलों का कहना है कि अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेगी. वहीं कांग्रेस का दावा है कि एक बार फिर अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पार्टी सरकार बनाएगी. इन दावों के बीच एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने लोगों का मूड जाना है. इस सर्वे में सीएम के चेहरे को लेकर भी सवाल किया गया. लोगों को अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, सुखबीर बादल, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के विकल्प दिए गए.

ABP Cvoter Survey के मुताबिक, मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर जब लोगों से सवाल किया गया तो 21.6 फीसदी लोगों ने अरविंद केजरीवाल को पसंद किया है. वहीं 17.6 फीसदी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह, 18.8 फीसदी ने सुखबीर सिंह बादल, 16.1 फीसदी ने भगवंत मान और 15.3 फीसदी ने नवजोत सिद्धू और 10 फीसदी ने अन्य पर भरोसा जताया.  

बता दें कि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने पार्टी में मचे घमासान के बीच कहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ही चुनाव में चेहरा होंगे. वहीं अकाली दल सुखबीर बादल के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. हालांकि आम आदमी पार्टी ने सीएम चेहरे की घोषणा नहीं की है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल साफ कर चुके हैं कि पंजाब में कोई पंजाब का ही सीएम होगा. 

ABP Cvoter Survey: क्या पंजाब में चली जाएगी कांग्रेस की सत्ता? AAP, अकाली दल और बीजेपी का जानें हाल  

ABP Cvoter Survey: पंजाब चुनाव में क्या है सबसे बड़ा मुद्दा और कैप्टन अमरिंदर के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं लोग? जानें