ABP-C Voter Survey: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों के बीच घमासान शुरू हो गया है. विपक्ष जहां मौजूदा सरकार की कमियां गिना रहा है, वहीं सत्ता में बैठी बीजेपी विकास कार्य गिना रही है. विपक्ष जहां सरकार के विकास कार्य को जुठला रहा है और किसान के मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है. वहीं सरकार अपनी उपलब्धियां गिनवाने में लगी हुई है.  इस बीच एबीपी सी-वोटर ने यूपी की जनता से राज्य का सबसे बड़ा मुद्दा जानने की कोशिश की. आइये जानें कि लोगों के लिए सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा क्या है.


यूपी चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?


कानून व्यवस्था - 30%
राम मंदिर - 14%
किसान आंदोलन - 15%
बेरोजगारी - 17%
सामाजिक सौहार्द - 3%
इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, सड़क, पानी - 3%
महंगाई - 15 %
अन्य - 3 %


फ्री पॉलिटिक्स का वोट पर कितना असर?


ज्यादा - 24%
कम - 30%
बिल्कुल नहीं - 46%


लखीमपुर खीरी कांड से बीजेपी को फायदा या नुकसान ?
फायदा - 22%
नुकसान- 62%
कोई असर नहीं - 16%


क्या प्रियंका गांधी की सक्रियता से कांग्रेस को यूपी में फायदा होगा ?
हां - 47%
नहीं - 53%


यूपी में किसे कितनी सीट? 
कुल सीट- 403


BJP+  213-221
SP+   152-160
BSP   16-20
कांग्रेस-      6-10
अन्य-        2-6


यूपी में किसे कितने वोट? 
कुल सीट- 403









SP+  31 %
BSP  15%
कांग्रेस- 9%
अन्य-4%


[नोट- एबीपी न्यूज़ के लिए सीवोटर ने पांचों चुनावी राज्यों का मूड जाना है इस सर्वे में 107000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 9 अक्टूबर 2021 से 11 नवंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसदी है.]