ABP News C-Voter Survey: पंजाब (Punjab) में इस बार का विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प माना जा रहा है. चुनाव से कुछ महीने पहले ही कांग्रेस (Congress) ने सीएम बदलकर बड़ा दांव चला. कांग्रेस पार्टी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की जगह चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को पंजाब की कमान सौंप दी. लेकिन पार्टी में फिर भी खटपट की खबरें आती रहती हैं. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अक्सर मुखर दिखते हैं अपने ही सीएम पर सवाल भी उठाते हैं. सिद्धू इन दिनों काफी एक्टिव भी दिख रहे हैं.


इन सब को लेकर सवाल ये है कि पंजाब में कांग्रेस को आने वाले चुनाव में किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए? एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ पंजाब के लोगों के सामने ये प्रश्न रखा. सर्वे में लोगों से जब पूछा गया कि पंजाब में कांग्रेस को किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए ? तो 42 फीसदी लोगों ने कहा कि कांग्रेस को सीएम चन्नी के चेहरे पर चुनावी मैदान में उतरना चाहिए.


इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू के चेहरे पर चुनाव लड़ने से 23 फीसदी लोग सहमत दिखे. 23 फीसदी लोगों ने ही ये भी कहा कि कांग्रेस को इन दोनों के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, जबकि 12 फीसदी लोगों ने कहा कि पता नहीं.


पंजाब में कांग्रेस को किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए ?
सी वोटर का सर्वे


चन्नी 42%
सिद्धू 23%
दोनों नहीं 23%
पता नहीं 12%


आपको बता दें कि पंजाब में इस बार ओपिनियन पोल में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती दिख रही है. कांग्रेस दूसरे नंबर पर है. हालांकि कैप्टन अमरिंदर और बीजेपी गठबंधन और किसान संगठनों के चुनाव लड़ने के एलान के बाद मुकाबला और दिलचस्प होता नज़र आ रहा है. ऐसे में चुनावी नतीजों से पहले कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.


Akhilesh Vs Yogi: सीएम योगी ने उठाया सवाल तो अब अखिलेश यादव ने दिया जवाब, बताया कैसे यूपी में फ्री देंगे 300 यूनिट बिजली


Covid 19 Restrictions: पश्चिम बंगाल में कड़े प्रतिबंध लागू, स्कूल-कॉलेज से लेकर पार्लर-जिम तक सब बंद, लोकल ट्रेन को लेकर हुआ ये फैसला