नई दिल्ली: राज्यसभा चुनाव के लिए कल वोटिंग होगी. सभी पार्टियां और उम्मीदवार अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. जिन सीटों पर पेंच फंसा है वहां नेता पूरी जोड़तोड़ में लगे हैं. इस बीच कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की उम्र को लेकर विवाद हो गया है.
अभिषेक मनु सिंघवी पश्चिम बंगाल से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे सीपीएम उम्मीदवार रॉबिन देब ने उनकी उम्र को लेकर सवाल उठाए हैं. रॉबिन देब ने आयोग को चिट्ठी भी लिखी है.
दरअसल अभिषेक मनु सिंघवी के मौजूदा हलफनामे में उनकी जन्मतिथि 24 फरवरी 1959 है. सारा विवाद 12 साल पहले दिए गए हलफनामे को लेकर है. 12 साल पहले दिए हलफनामे में उनकी उम्र 43 साल लिखी हुई है. जबकि कायदे से तब इनकी उम्र 47 साल होनी चाहिए थी. सीपीएम के इस आरोप पर अभिषेक मनु सिंघवी अब सफाई दे रहे हैं.
प. बंगाल से कांग्रेस के उम्मीदवार सिंघवी को टीएमसी का इनको समर्थन मिला हुआ है. टीएमसी के समर्थन से सिंघवी की जीत तय है. टीएमसी 4 सीट जीतेगी और पांचवी सीट कांग्रेस के सिंघवी जीतेंगे.