पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के गुरुवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के आवास पर मुलाकात के लिए जाने की खबर सामने आने के बाद पूरा मामला अब सियासी रंग लेता हुआ नजर आ रहा है. बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने पूरे मामले पर हमलावर रूख अख्तियार करते हुए पीएम मोदी को पत्र लिखकर तुषार मेहता को पद से हटाने की मांग की है. हालांकि, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने यह साफ कर दिया कि शुभेंदु अधिकारी उनके आवास पर आए जरूर थे, लेकिन वह उनके साथ नहीं मिले.

तुषार मेहता से अभिषेक बनर्जी के सवाल

तुषार मेहता के दिए इस बयान पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने शुभेंदु अधिकारी के काफिले को तुषार बनर्जी के आवास से निकलते हुए शुक्रवार को एक वीडियो को ट्वीट किया है. इसके साथ ही, उन्होंने सवाल किया- शुभेंदु अधिकारी के साथ गुप्त बैठक खारिज करने का उनका यह प्रयास तभी मूल्यवान माना जा सकता है जब वे शुभेंदु के घर में रहने तक के सभी सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक नहीं कर देते हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या वे बिना पूर्व एप्वाइंटमेंट के ही सॉलिसिटर जनरल के आवास पर मौजूद थे?

एक अन्य ट्वीट में अभिषेक बनर्जी ने कहा- रिपोर्ट में कहा गया है कि शुभेंदु अधिकारी का काफिला ऑफिसर्स की मौजूदगी में प्रवेश किया और करीब 30 मिनट तक वे वहां पर रुके. क्या इसका मतलब यह है कि एक बैठक वास्तव में होने वाली थी? जैसे-जैसे यह एपिसोड अधिक अस्पष्ट होता जाता है, कोई केवल यह आशा कर सकता है कि सच्चाई सामने आएगी.

तुषार मेहता ने कहा- शुभेंदु आए लेकिन मैं नहीं मिला

इधर, टीएमसी के इन आरोपों पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सफाई दी है. उन्होंने कहा- “शुभेंदु अधिकारी कल मेरे आवास/ऑफिस पर आए. मेरी पूर्वनिर्धारित बैठक थी और मेरे स्टाफ ने उन्हें इंताजार के लिए कहा. बैठक के बाद मेरे स्टाफ ने उन्हें यह बताया कि मैं मिलने में असमर्थ हूं. वह मुझसे मिलने की जोर दिए बिना वापस चले गए. उनके साथ मिलने का कोई सवाल ही नहीं उठता है.”

ये भी पढ़ें: सॉलिसिटर जनरल को हटाने के लिए टीएमसी का पीएम मोदी को पत्र, तुषार मेहता बोले- शुभेंदु से नहीं हुई कोई मुलाकात