Delhi Excise Case: दिल्ली (Delhi) की आम आदमी पार्टी सरकार (AAP Govt) की नई आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Case) में मचे सियासी घमासान के बीच उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) की सिफारिश पर केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने तत्कालीन एक्ससाइज कमिश्नर आरव गोपी कृष्णा (Aarav Gopi Krishna) और डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आनंद कुमार (Anand Kumar) को सस्पेंड (Suspended) कर दिया है. दोनों अधिकारियों का आबकारी घोटाले में नाम आया था और 19 अगस्त को सीबीआई (CBI) ने दोनों के ठिकानों पर छापा मारा था.
दरअसल, महीने की शुरुआत में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सतर्कता निदेशालय (डीओवी) की जांच रिपोर्ट के आधार पर 11 अधिकारियों को निलंबित करने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने की मंजूरी विजिलेंस को दी थी. इन सभी अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली की नई आबकारी नीती (2021-22) बनाने और लागू में नियमों की अनदेखी की थी. इन पर आरोप है कि टेंडर को अंतिम रूप देने में गड़बड़ियां हुईं और चुनिंदा विक्रेताओं को लाभ पहुंचाया गया.सतर्कता निदेशालय की रिपोर्ट में घोर अनियमितताओं का जिक्र किया गया, जिसके बाद एलजी ने मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा भी कर रही है.
इन अधिकारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई
आरव गोपी कृष्ण और आनंद कुमार के अलावा, डिप्टी कमिश्नर आनंद कुमार तिवारी, असिस्टेंट कमिश्नर पंकज भटनागर, नरेंद्र सिंह और नीरज गुप्ता, सेक्शन अधिकारी कुलजीत सिंह और सुभाष रंजन, सुमन, डीलिंग हेड सत्यव्रत भार्गव, सचिन सोलंकी और गौरव मान के खिलाफ एलजी ने कार्रवाई की सिफारिश की थी.
सात राज्यों में सीबीआई ने की छापेमारी
सीबीआई ने बताया था कि आबकारी घोटाला मामले में एजेंसी सात राज्यों में छापेमारी कर रही है. एफआईआर में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत चार हस्तियों के नाम शामिल हैं. हाल में मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई ने दिनभर छापा मारा था और उनका लैपटॉप-मोबाइल एजेंसी ले गई थी. इस छापेमारी के बाद दिल्ली की सियासत में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस ने भी आप को मामले को लेकर घेरा है. मनीष सिसोदिया यह दावा तक कर चुके हैं कि उनके पास कुछ संदेश आए, जिनमें कहा गया कि बीजेपी ज्वाइन कर लीजिए, ईडी-सीबीआई की जांच बंद करा दी जाएगी और उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें