नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी चाहती है कि पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा 2019 में दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़े. केजरीवाल सरकार यशवंत सिन्हा के अलावा बीजेपी के बागी सांसद बागी शत्रुघ्न सिन्हा को पश्चिमी दिल्ली से अपना उम्मीदवार बनाना चाहती है. पार्टी के शीर्ष नेता इस संबंध में दोनों नेताओं से बातचीत करना शुरू कर दिया है.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर रहे यशवंत सिन्हा पिछले कुछ समय से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं. वहीं पटना साहिब सीट से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी अपनी ही सरकार की कई बार आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है. इकॉनोमिक टाइम्स के मुताबिक आम आदमी पार्टी के एक नेता ने कहा, 'हम चाहते हैं यशवंत सिन्हा जी नई दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ें और इस दिशा में सही बातचीत चल रही है.'
यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा आप की जन अधिकार रैली में हुए थे शामिल
इस महीने की शुरुआत में आम आदमी पार्टी द्वारा जन अधिकार रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हुए थे. यह कोई पहला मौका नहीं था जब बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी के नोताओं के साथ दिखे. इससे पहले भी पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी और बीजेपी एमपी कीर्ति आजाद जैसे नेता आम आदमी पार्टी के संपर्क रहे हैं.
यशवंत सिन्हा ने आखिरी बार 2009 में जीता था चुनाव
यशवंत सिन्हा ने आखिरी बार 2009 में लोकसभा चुनाव जीता था. 2014 में इस सीट पर उनके बेटे जयंत सिन्हा ने जीत हासिल की थी और वह केंद्र सरकार में उड्डयन राज्य मंत्री हैं.