यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस बैठक के दौरान रूस से युद्ध को लेकर दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई. इस पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ट्रंप दादागिरी पर उतारू हैं. 

संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हेनरी किसिंजर (अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री) की कही बात- 'अमेरिका का दुश्मन होना खतरनाक है, लेकिन दोस्त बनना घातक है' का जिक्र करते हुए लिखा, इस बातचीत ने साबित कर दिया कि ट्रंप दादागिरी पर उतारू हैं इसलिए मोदी जी को ट्रंप का पिछलग्गू बनने के बजाय भारतीयों को अपराधियों की तरह बेड़ियां बांधकर भारत लाने का मामला मजबूती से उठाना चाहिए. 

अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर केंद्र को घेर रहा विपक्ष अवैध भारतीय प्रवासियों के मुद्दे पर भारत में सियासी घमासान जारी है. दरअसल, ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने से पहले अमेरिका से सभी अवैध प्रवासियों को निकालने का ऐलान किया था. उनके राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेज रहा है. पिछले दिनों अमेरिकी एयरफोर्स के विमानों से भारतीयों को भी वापस भेजा जा रहा है. हालांकि, इस दौरान उनके साथ अमानवीय व्यवहार के मामले सामने आए हैं. अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों के हाथों में हथकड़ी और पैरों में जंजीरें बांधकर विमान में बैठाया जा रहा है. इसे लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेर रहा है.