Sanjay Singh On Vistara Flight: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि बुधवार को भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतरते समय विस्तारा की एक उड़ान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई. सोशल मीडिया के माध्यम से संजय सिंह की ओर से की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्रवाई का वादा किया है. उड़ान यूके785 दिल्ली से सुबह सात बजे रवाना हुई थी और बुधवार सुबह लगभग नौ बजे ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंची.


आम आदमी पार्टी के सांसद ने ट्वीट किया, ''आज भुवनेश्वर में विस्तारा की उड़ान के उतरते समय लोगों की रूह कांप गई और यह उड़ान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची.'' संजय सिंह ने कहा, ''कृपया पायलट महोदय से कोई दूसरा कार्य लें अन्यथा कभी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है.  विस्तारा प्रबंधन और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सर, कृपया संज्ञान लें.''






इसके जवाब में सिंधिया ने ट्विटर पर कहा, ''संजय जी, हम इस मामले की जांच के बाद उचित कदम उठाएंगे.  घटना को संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद.'' हालांकि, विस्तारा ने इस मामले पर अभी तक कोई भी बयान नहीं दिया है.


Sameer Wankhede ने 4 घंटे तक दर्ज कराया बयान, abp न्यूज़ से NCB के डिप्टी डीजी बोले- जरूरी दस्तावेज मिले हैं, जांच जारी है


Sameer Wankhede की बहन ने नवाब मलिक के खिलाफ खोला मोर्चा, इस मामले में FIR दर्ज करने की मांग