AAP का आरोप-MCD कर रही है दिल्ली की जमीन बेचने की तैयारी तो BJP ने किया पलटवार, कहा-AAP में दी जाती है झूठ फैलाने की ट्रेनिंग
आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने नार्थ एमसीडी पर आर्गेनिक व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स नानीवाला बाग, नॉवेल्टी सिनेमा की बिल्डिंग व जमीन बेचने का प्रस्ताव लाने का विरोध किया है.

दिल्ली: आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने नार्थ एमसीडी पर आर्गेनिक व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स नानीवाला बाग, आजादपुर के पास स्थित व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स और नॉवेल्टी सिनेमा की बिल्डिंग व जमीन बेचने का प्रस्ताव लाने का विरोध किया है.
दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने एमसीडी को लूट कर बर्बाद कर दिया है. साथ ही अब वह दिल्ली की जमीनें बेचने का सिलसिला शुरू करने जा रही है. दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी से इन प्रस्तावों को तत्काल वापस लेने की मांग करती है और स्थायी समिति की बैठक में इसका पूरी तरह से विरोध करेगी.
एक प्रेस कांफ्रेंस में दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा "सत्ता के अहंकार और भ्रष्टाचार में डूबी भारतीय जनता पार्टी अब इस कदर बेशर्म हो चुकी है, कि जमीन, जिसे भारत में मां का दर्जा दिया जाता है, अपने भ्रष्टाचार की भूख मिटाने के लिए अब बीजेपी शासित नगर निगम ने जमीन को भी बेचना शुरू कर दिया है.
कर्मचारी कई महीनों से अपने वेतन के लिए संघर्ष कर रहे हैं- पाठक
पिछले 14 सालों में बीजेपी ने पहले ही दिल्ली नगर निगम को लूट-लूट कर इस कदर बर्बाद कर दिया है कि आज नगर निगम के अधीन आने वाले सभी विभागों में काम करने वाले कर्मचारी पिछले कई-कई महीनों से अपने वेतन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. डॉक्टर भूख हड़ताल पर बैठे हैं, अध्यापक, सफाई कर्मचारी और निगम के तमाम कर्मचारी अपने-अपने वेतन के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं."
दुर्गेश पाठक में उत्तरी नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी में लाये जा रहे प्रस्ताव का ज़िक्र करते हुए कहा "ऐसा प्रतीत होता है, जैसे बीजेपी के तमाम निगम पार्षदों और नेताओं को पता चल गया है कि अब उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इसलिए उन्होंने निगम में बची चीजों को भी लूटना शुरू कर दिया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अब अपने अधीन आने वाली जमीनों को बेचना शुरू कर दिया है.
नार्थ एमसीडी के लाये जा रहे इस प्रस्ताव के मुताबिक, उत्तरी नगर निगम ऑर्गेनिक लिमिटेड कमर्शियल कांप्लेक्स नानीवाला बाग, इसी के बगल में नानीवाला बाग कमर्शियल कांप्लेक्स (नजदीक आजादपुर मंडी) और दिल्ली की ऐतिहासिक नॉवल्टी सिनेमा की बिल्डिंग जिस जमीन पर बनी हुई है, इन तीनों जगहों को बेचने का प्रस्ताव लेकर आ रही है.
अगले नगर निगम चुनावों में जनता बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखा देगी- पाठक
दुर्गेश पाठक ने कहा, "निगम के चुनाव में मात्र डेढ़ साल का समय बचा है और बीजेपी के तमाम लोगों को इस बात का अंदाजा हो गया है कि इस बार जनता इनको निगम से निकाल फेंकने वाली है. इसी कारण भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं ने निगम में बची कुची चीजें को भी लूटना शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी बीजेपी की इस लूट का और इस प्रस्ताव का पूरी तरह से विरोध करती है."
हालांकि दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एक बयान जारी कर इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है की भ्रम और झूठ फैलाना आम आदमी पार्टी नेताओं के प्रशिक्षण का भाग है. दुर्गेश पाठक के आरोपों को गलत बताते हुए दिल्ली बीजेपी की ओर से कहा गया कि आम आदमी पार्टी की ओर से ऐसा दिखाने का प्रयास किया गया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपनी 3 जमीनें बेचने जा रहा है. जबकि ज़मीन सीमित समय के लियें लीज़ यानि पट्टे पर दिये जाने का प्रस्ताव है. दिल्ली सरकार सहित सभी सरकारी संस्थाएं ज़मीन लीज़ पर देकर आर्थिक संसाधन जुटाते हैं.
यह भी पढ़ें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















