नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए देशभर में तीन महीने से भी ज्यादा समय तक लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन के दौरान हम में से बहुत से लोग बहुत सी चीजें करना चाहते थे और इस दौरान हमारे खाली समय के साथ लक्ष्यों को पूरा करना आसान था. भले ही हमने कोशिश की लेकिन हम उन सभी को पूरा करने में सक्षम नहीं हुए. वहीं केरल में एक महिला ने लॉकडाउन के दौराीन वह सब कर दिखाया जिसे उन्होंने सोचा था.

3 महीने में पूरे किए 350 कोर्स

एमईएस कॉलेज के दूसरे वर्ष के एमएससी बायोकैमिस्ट्री के छात्रा अराथी रघूनाथ ने पिछले तीन महीनों में 350 ऑनलाइन पाठ्यक्रम पूरे किए हैं. कोच्चि के एलमक्कारा में रहने वाली इस छात्रा ने यूनिवर्सल रिकॉर्ड फोरम में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. अराथी ने लॉकडाउन के दौरान अपना खाली समय पढ़ाई करते हुए बिताया और ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की एक प्रभावशाली संख्या को पूरा करने के लिए यूनिवर्सल रिकॉर्ड फोरम (यूआरएफ) से विश्व रिकॉर्ड हासिल किया है.

कॉलेज प्रशासन ने की मदद

अराथी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि "मेरे कॉलेज में अपनी फैकल्टी के जरिए मेरा परिचय ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की दुनिया से हुआ. जहां मुझे ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की एक सीरीज मिल गई. उन सभी की अवधि और पाठ्यक्रम में भिन्नता है. मेरे कॉलेज के प्रिंसिपल अजिम्स पी मुहम्मद, कौरसेरा ग्रुप के कोऑर्डिनेटर हनीफा के जी, और क्लास ट्यूटर नीलिमा टी के के समर्थन से मैंने उन पाठ्यक्रमों को पूरा करने में कामयाबी हासिल की जिन्हें मैंने कुछ हफ्तों के लिए साइन अप किया था."

प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से पूरा किया पाठ्यक्रम 

अराथी के पिता मलियाक्कल मदथिल एमआर रघुनाथ और मां कलादेवी का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. अराथी ने दुनिया भर के कुछ बेहद प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से पाठ्यक्रम पूरा किया है, जिसमें जॉन हॉकिन्स विश्वविद्यालय, वर्जीनिया विश्वविद्यालय, कोलोराडो विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय, तकनीकी विश्वविद्यालय डेनमार्क और कोपेनहेगन विश्वविद्यालय शामिल हैं.

इसे भी पढ़ेंः दुनिया में कोरोना से एक दिन में मौत का रिकॉर्ड टूटा, अर्जेंटीना में 7 गुना ज्यादा मौत, देखें टॉप-10 देशों की लिस्ट

166 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का मामला, CBI ने हैदराबाद की कंपनी के खिलाफ दर्ज किया केस