TMC MP Car Hit Children: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद के नौदा में तृणमूल सांसद अबू ताहिर खान (Abu Taher Khan) की कार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. ये घटना उस वक्त की है, जब बहरामपुर आते समय बच्चे को सांसद की कार ने टक्कर मार दी थी.
गंभीर रूप से घायल बच्चे की मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लाने के बाद मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा अपनी मां के साथ बैंक आया था और रोड क्रॉस कर रहा था, इसी दौरान सांसद की गाड़ी की चपेट में आ गया. इस हादसे में उसके सिर में गंभीर चोटें आईं.
बच्चा अचानकर कार के सामने आया
सांसद ने कार की चपेट में आने से 6 साल के बच्चे की मौत के बाद कहा, "बच्चा अचानक कार के सामने आ गया था, ऐसे में ड्राइवर के पास कुछ करने का मौका ही नहीं था. मैं उसे अस्पताल ले आया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका." टीएमी नेता ने ये भी कहा, हादसे के वक्त बच्चे की मां ने उसे नहीं देखा और बच्चा सड़क पार कर रहा था.
चिकित्सा अधीक्षक ने की पुष्टि
मुर्शिदाबाद अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अमिय कुमार बेरा पुष्टि करते हुए कहा, टीएमसी नेता अबू ताहिर खान की कार की चपेट में आने से बच्चे की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- AAP लगाती रही आरोप, सामने आ गया गायब हुए उम्मीदवार कंचन जरीवाला का वीडियो- मुझे किसी ने किडनैप नहीं किया | 10 Updates