Jodhpur News: जोधपुर जिले में पिछले कुछ समय से अपराध और अपराधियों के हौसले बेहद ही बुलंद हो चुके हैं. वो खुलेआम दिनदहाड़े कभी बैंक डकैती की वारदात को अंजाम दे रहे हैं तो कभी एटीएम उखाड़ कर ले जा रहे हैं या सूने मकानों व व्यापारियों से लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोश मोहन ने पुलिस की मौजूदगी को लेकर एक नया आदेश जारी किया है.

बकौल आदेश सभी थाना अधिकारी व पुलिस कर्मचारी अधिक से अधिक समय आम जनता के बीच रहे पैदल गश्त लगाएं, सादी वर्दी में भी आम जनता के बीच मौजूद रहें ऐसा करने से आदतन अपराधी व लूट की घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्व किसी घटना को अंजाम नहीं दे पाएंगे. साथ ही अपराधियों में खौफ बना रहेगा.

प्रत्येक थाना क्षेत्र में सुरक्षा को देखते हुए नाकाबंदी, संदिग्ध लोगों की जांच व धरपकड़ के आदेश दिए गए हैं. क्षेत्र के आदतन अपराधी व हिस्ट्रीशीटर को पुलिस थाने बुलाकर उन्हें पाबंद किया जा रहा है. साथ ही ऐसे अपराधियों पर पूरी नजर बनाए हुए रखने के लिए पुलिस कर्मचारियों को अलग-अलग टास्क भी दिया गया है जिससे किसी तरह की कोई आपराधिक गतिविधि क्षेत्र में नहीं हो. वहीं पुलिस थाना क्षेत्र में थानाधिकारी अधिक से अधिक समय आम जनता के बीच रहें और वहां से निकलने से पहले वायरलेस पर मैसेज डाल कर अपने किसी काम या घर पर निकलने की सूचना देना जरूरी हैं.

यह भी पढ़ें-

Chhattisgarh News: किसान अपने बारदाने में बेच सकेंगे धान, प्रति बोरा इतने रुपये देगी छत्तीसगढ़ सरकार

CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने 386 Senior Resident पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई