नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवार के घर पर कल देर रात रोडरेज की घटना के बाद धक्का मुक्की हुई है. मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि आठ से 10 लोगों ने हमला किया है. हालांकि उस वक्त मनोज तिवारी घर में मौजूद नहीं थे. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घर पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम जय कुमार और जसवंत कुमार हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में मनोज तिवारी ने आशंका जताई है कि इस हमले में पुलिस भी शामिल हो सकती है. हमलावरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. वहीं पुलिस के मुताबिक, तिवारी के घर के पास तिवारी के स्टॉफ की स्कोर्पियो कार और एक वैगनआर कार में मामूली टक्कर हो गई. इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई.

    गिरफ्तार हुए दोनों युवकों में से जय कुमार नाम का शख्स वैगन आर कार चला रहा था. ये लोग राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले रसोइया के भाई हैं और राष्ट्रपति भवन में ही रहते हैं. राष्ट्रपति भवन में रसोइया का काम करने वाले जगदीश कुमार के मुताबिक, जयकुमार रात को वैगन आर से आ रहे थे, तभी मनोज तिवारी की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. गाड़ी में पांच से छह लोग थे. आरोप के मुताबिक वे सभी नशे में थे. उन लोगों ने जय कुमार के साथ मारपीट भी की. इसके बाद जयकुमार ने अपने भाई को फोन किया. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने 100 नम्बर पर फोन कर पुलिस को बुलाया और मनोज तिवारी के घर में दाखिल हुए. पुलिस पर ये भी आरोप है कि उसने अब तक मनोज तिवारी की गाड़ी चला रहे ड्राइवर को गिरफ्तार नहीं किया है. दिल्ली के मियांवाली इलाके में रात को गैंगवार, एक पुलिसवाले समेत 3 की मौत, एक कॉन्स्टेबल घायल मनोज तिवारी ने खुद एबीपी न्यूज़ को टैग करते हुए ट्वीटर पर लिखा है, ''मेरे मेरे 159 North Avenue आवास पर आठ से दस लोगों ने हमला कर दिया है.'' बता दें कि इससे पहले भी तिवारी पर पहले भी हमला हुआ था. इसी साल फरवरी में मनोज तिवारी की कार पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया गया था और मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव प्रचार से दूर रहने की धमकी दी थी.   उत्तर पूर्व दिल्ली से बीजेपी सांसद तिवारी भोजपुरी फिल्मों के स्टार रह चुके हैं. हाल ही में मनोज तिवारी के नेतृत्व में दिल्ली में एससीडी चुनावों में बीजेपी ने तीनों नगर पालिकाओं में भारी बहुमत से जीत दर्ज की है.