मलकानगिरी: ओडिशा के मलकानगिरी जिले के चित्रकोंडा में सिलेरू नदी में एक नाव पलटने से 8 प्रवासी मजदूर लापता हो गए हैं. पुलिस ने अबतक दो शव बरामद कर लिए हैं. हादसा ओडिशा-आंध्र प्रदेश बॉर्डर के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि हादसे में एक बच्चे की भी मौत हुई है. फिलहाल खोज और बचाव अभियान जारी है. 


क्वारंटाइन होने से बचने के लिए नाव पर सवार हुए थे मजदूर


बताया जा रहा है कि हैदाराबाद से करीब 35 प्रवासी मजदूर ओडिशा के लिए निकले थे और बीच रात में सिलेरू पहुंचे. लॉकडाउन रहने के कारण और क्वारंटाइन होने से बचने के लिए उन्होंने शार्ट कट रास्ता अपनाया और मछुआरों की नाव में सवार हो गए. नाव पर तब 11 लोग सवार थे. तीन लोग तैर कर बाहर निकल गए थे.



हैदाराबाद से आ रहे थे 35 प्रवासी मजदूर


मलकानगिरी जिले के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश कीलारी ने बताया कि हैदाराबाद से करीब 35 प्रवासी मजदूर ओडिशा के लिए निकले थे. इन मजदूरों ने नदी पार करने के लिए मछुआरों की नाव का इस्तेमाल किया था. राज्य में जानलेवा कोरोना वायरस के मद्देनजर लगे कर्फ्यू के कारण वह लोग नदी के रास्ते जा रहे थे.


यह भी पढ़ें-


Explained: नए मामले घट रहे हैं लेकिन मौतें नहीं, देश में पिछले 7 हफ्तों में 1 लाख 40 हजार लोगों ने गंवाई जान


Petrol-Diesel Price: फिर बढ़े तेल के दाम, पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 25 पैसे महंगा