Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस 2025 से पहले भारतीय सेना उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अलर्ट पर है. घाटी में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुचारू और शांतिपूर्ण समारोह सुनिश्चित करने के लिए कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी अभ्यास कर रहे हैं.  

सीमा पर तैनात सेना के एक जवान ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "मौसम और इलाके को देखते हुए, जवानों को विशेष गर्म कपड़े दिए गए हैं. नए और उन्नत तकनीक वाले हथियार और निगरानी उपकरण दिए गए हैं. वरिष्ठ लोग सेना के जवानों के साथ लगातार संपर्क में हैं ताकि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जा सके.”

‘आम जनता की मदद के लिए हमेशा तैयार’

जवान ने आगे कहा, “यह नियंत्रण रेखा है और यहां सीमावर्ती गांव हैं. यहां बहुत सारे स्थानीय लोग रहते हैं. हम हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार रहते हैं. हम उनकी किसी भी समस्या का सबसे पहले जवाब देते हैं. अगर उन्हें कोई मेडिकल इमरजेंसी होती है, तो हम उन्हें वहां से निकालते हैं, हमारे पशु चिकित्सक उनके मवेशियों और अन्य जानवरों का इलाज करते हैं."

गणतंत्र दिवस को लेकर जवानों की तैयारियां

कश्मीर में गणतंत्र दिवस समारोह बख्शी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा और स्टेडियम के उत्तर और दक्षिण दोनों द्वारों पर सुरक्षा बैरिकेड्स लगाए गए हैं. नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस 2025 की परेड के लिए जवानों ने रिहर्सल की. इंडोनेशिया की एक मार्चिंग टुकड़ी और एक बैंड टुकड़ी 76वें गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेगी, जिसमें इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो मुख्य अतिथि होंगे.

नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान सुरक्षाकर्मी बाइक स्टंट करते हुए देखे गए. परेड की शुरुआत सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ होगी.