दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले हर समुदाय को अपने पाले में करने की कोशिश हो रही है. दिल्ली के रामलीला मैदान में आज बीजेपी 5 हजार किलो खिचड़ी पका रही है. खिचड़ी के लिए दाल चावल अनुसूचित जाति के लोगों के घर से जुटाए गए हैं. इस आयोजन को 'भीम महासंगम रैली' का नाम दिया गया है, जिसमें समरसता खिचड़ी पक रही है.

समरसता खिचड़ी के जरिए बीजेपी अनुसूचित जाति के वोटरों को लुभाने की कोशिश में है. बीजेपी की कोशिश 5 हजार किलोग्राम खिचड़ी पकाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की भी है. मौजूदा विश्व रिकार्ड 918.8 किलोग्राम खिचड़ी बनाने का है.

देश को पांच साल मोदी की जरूरत है: मनोज तिवारी समरसता खिचड़ी पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, ''ये खिचड़ी मोदीजी के साढ़े 4 सालों की सफलता की खिचड़ी है. अनुसूचित जाति के 3 लाख लोगों के घर से सामान लाए हैं. ये खिचड़ी जातिवादी और झूठे लोगों की ज़ुबान ठीक कर देगी.'' अपने खास अंदाग में गाते हुए कहा कि समरसता की खिचड़ी महूर्त है, पांच साल देश को मेरे मोदी की जरूरत है.

5000 किलो खिचड़ी में क्या-क्या और कितनी सामग्री? -एक हजार किलो दाल-चावल -200 किलो घी -100 लीटर तेल -300-400 किलो सब्जियां -पांच हजार लीटर पानी -70 किलो नमक -पकाने के लिए 10 फीट के बर्तन का इस्तेमाल -बर्तन का वजन 850 किलो

अनुसूचित जाति की ताकत समझिए -भारत में आबादी में हिस्सेदारी- 16.63% -20 करोड़ 14 लाख लोग अनुसूचित जाति से -लोकसभा की 84 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित -2014 का रिजल्ट: 84 में 46 एनडीए, कांग्रेस- 7

य़हां देखें वीडियो