कोलकाता: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर जारी भ्रम को दूर करने के लिए मोदी सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है, लेकिन बीजेपी के नेता अपने बयानों से सरकार की किरकिरी करा रहे हैं. सीएए के समर्थन में पहले भी विवादित बयान दे चुके पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि राज्य में 50 लाख मुस्लिम घुसपैठियों की पहचान की जाएगी. अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें देश से बाहर कर दिया जाएगा.

Continues below advertisement

अगले चुनाव में हमें 200 सीटें मिलेंगी- घोष

नॉर्थ परगना जिले में सीएए के समर्थन में हुई एक सभा में दिलीप घोष ने कहा, ‘’50 लाख मुस्लिम घुसपैठियों की पहचान करके सबसे पहले उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा. फिर दीदी किसी का तुष्टीकरण नहीं कर पाएंगी.  एक बार ये हो जाने के बाद दीदी के वोट कम हो जाएंगे और आने वाले चुनावों में हमें 200 सीटें मिलेंगी, उन्हें 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी.’’

Continues below advertisement

पश्चिम बंगाल: बीजेपी सांसद का विवादित बयान, कहा- CAA का विरोध करने वाले ममता बनर्जी के कुत्ते

संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों का इलाज गोली- घोष

इतना ही नहीं दिलीप घोष ने कहा, ‘’जेएनयू जाइए, सबके खिलाफ केस दर्ज हुआ. जामिया मिलिया में सबके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. किसी को नहीं छोड़ा. राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले के खिलाफ कार्रवाई हुई. पुलिस है, सरकार है, लेकिन ममता बनर्जी के राज में कोई सरकार नहीं है. हमने कहा था कि राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को गोली क्यों नहीं मारते, इस पर हाहाकार मच गया जैसे बाप की संपत्ति हो. हमारी चीजों को जलाओगे और गोली नहीं मारेंगे? पहले गोली बाद में गोला.’’

जो CAA विरोधी, वह भारत विरोधी- घोष

दिलीप घोष ने कहा, ‘’जो लोग संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं, वह बंगाल विरोधी हैं और भारत के विचार के खिलाफ हैं. राज्य में एक करोड़ अवैध मुस्लिम सरकार से दो रुपये प्रति किलो चावल योजना का लाभ ले रहे हैं. हमलोग उन्हें वापस भेजेंगे.’’ तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर बरसते हुए घोष ने कहा कि जब ‘‘लुंगी पहने रोहिंग्याओं’’ ने तीन दिन तक रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक संपतियां को आग लगायी, तो उन्होंने कुछ नहीं बोला.

यह भी पढ़ें-

मोदी सर की क्लास: 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में आज बच्चों से बात करेंगे पीएम, तनाव से मुक्त रहने के गुर सिखाएंगे

IND v AUS: रोहित-कोहली की दमदार पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी 7 विकेट से मात, सीरीज़ पर किया कब्ज़ा

पश्चिम बंगाल BJP के अध्यक्ष दिलीप घोष बोले- सरकार NRC पूरे देश में लागू करने के लिए प्रतिबद्ध