जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को तीन और लोगों की मौत हो गई है. जिसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 459 हो गई. दूसरी ओर राज्य में अब तक के सबसे अधिक 99 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 20263 हो गई जिनमें से 3836 रोगी उपचाराधीन हैं.

राज्य में संक्रमण से मरने  वालों की संख्या 450 के पार

एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को अजमेर में दो संक्रमितों की मौत हो गई. दूसरे राज्य के एक अन्य रोगी की भी यहां मौत हुई है. इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 459 हो गई है. उन्होंने बताया कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 163 हो गई है.

राज्य में संक्रमण के 99 नए मामले सामने आये

जबकि जोधपुर में 59, भरतपुर में 39, कोटा में 24,अजमेर में 21, बीकानेर में 17, नागौर में 12 और धौलपुर में 10 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अन्य राज्यों के 31 रोगियों की भी यहां मौत हुई है. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 99 नये मामले सामने आये. इनमें भरतपुर में 27, जयपुर में 24, अलवर में 12, कोटा में नौ, झुंझुनू में आठ, दौसा में पांच नये मामले शामिल हैं. राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

आपको बता दें, देश में कोरोना का कहर बरपाया हुआ है. दिन प्रतिदिन देश में कोरोना के मामलों में तेज़ी से इजाफा हो रहा है. संक्रमणों की संख्या देशभर में 7 लाख के करीब जा पहुंची है वहीं इस महामारी की चपेट में आने से मरने वालों आंकड़ा 19693 हो गया है.

यह भी पढ़ें.

दिल्ली: केजरीवाल बोले- अस्पतालों में कम हो रही है कोरोना मरीजों की संख्या, अब 100 में 11 लोगों का चल रहा इलाज

यूपी: पुलिस ने जगह-जगह लगाए गैंगस्टर विकास दुबे के पोस्टर, लोगों से की जा रही पूछताछ