उपचुनाव रिजल्ट 2018 LIVE: लोकसभा की चार और विधानसभा की नौ सीटों पर 28 मई को हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं.  वोटों की गिनती जारी है. लोकसभा सीटों में यूपी के कैराना, महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया के अलावा पालघर और नगालैंड की भी लोकसभा की सीट शामिल हैं. वहीं विधानसभा की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आएंगे, उसमें कर्नाटक की राजाराजेश्वरी नगर सीट भी शामिल है. नतीजों से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

By Poll Results LIVE UPDATES

3.28 PM: उप चुनाव के नतीजों पर बोलते हुए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा- जो खेल वो (बीजेपी वाले) हमारे साथ खेलते हैं, वही खेल सीखा है हमने उनसे. ये कहा गया कि किसानों का कर्ज़ माफ होगा, पर हुआ क्या? बल्कि किसानों की जानें चली गईं. ये बहुत बड़ा धोखा है.

03. 05 PM: मेघालय की आम्पाती सीट के नतीजे आने के बाद जश्न में डूबे कांग्रेस कार्यकर्ता. इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मियानी डी शिरा को जीत हासलि हुई है.

3.00 PM: महाराष्ट्र में भंडारा-गोंडिया लोकसभा सीट पर मिली जीत के बाद कांग्रेस और एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. ये सीट एनसीपी ने जीती है.

02.40 PM: मेघालय की आम्पाती सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मियानी डी शिरा को जीत हासलि हुई है. वो राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता मुकुल संगमा की बेटी हैं.

02.38 PM: महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट वो इकलौती सीट है जहां बीजेपी को सुकून मिला है, बाकी हर जगह पार्टी के हिस्से मायूसी आयी है.

02.22 PM: कैराना सीट से बीजेपी की मृगांका सिंह ने स्वीकार की अपनी हार. गन्ना किसानों की नारागजी को बताया हार की बड़ी वजह. 

01.54 PM: जयंत चौधरी ने कहा कि भविष्य में महागठबंधन होगा और उसमें राष्ट्रीय लोकदल की बड़ी भूमिका होगी.

01.53 PM: जयंत चौधरी ने कहा कि गन्ना बनाम जिन्ना में आज गन्ना की जीत हुई है. जनता ने सौ फीसदी गन्ना और नलका को समर्थन दिया है.

01.52 PM: जयंत चौधरी ने कहा कि चार सालों में मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया. जनता एक-एक पैसे के लिए परेशान हो रही है.

01.50 PM: राष्ट्रीय लोकदल के नेता और अजीत सिंह के बेटे जयंत चौधरी ने कहा है कि जनता ने बीजेपी को अब नकार दिया है. यहां पीएम मोदी ने रैली करके बड़े-बड़े वादे किए थे और चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की थी बावजूद इसके कैराना की जनता ने हमारी पार्टी पर विश्वास किया है.

01.20 PM: महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीवार जीत गए हैं.

01.11 PM:  झारखंड की सिल्ली विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार सीमा महतो जीत गई हैं. सीमा ने आजसू के सुदेश महतो को 13,510 वोटों से हराया है.

01.01 PM: झारखंड की गोमिया विधानसभा सीट से जेएमएम उम्मीदवार बबिता देवी 2000 वोटों से जीत गई हैं.

12.35 PM: अररिया की जोकीहाट विधानसभा सीट पर आरजेडी के शाहनवाज आलम जीत गए हैं.

12.05 PM: अररिया की जोकीहाट विधानसभा सीट पर आरजेडी के शाहनवाज आलम आगे हैं.

12.10 PM: सिल्ली विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा को लगातार बढ़त मिल रही है. 12वें राउंड में जेएमएम उम्मीदवार सीमा महतो ने अपनी बढ़त और बढ़ाई. कुल 9095 वोटों से आगे हैं.

12.05 PM: कर्नाटक की आरआर नगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. यहां बीजेपी दूसरे और जेडीएस तीसरे स्थान पर है.

11.50AM: पश्चिम बंगाल की मेहेशतला सीट से टीएमसी 55,581 वोटों से आगे चल रही है. यहां बीजेपी दूसरे और सीपीएम तीसरे नंबर पर है.

11.48 AM: पंजाब की शाहकोट सीट पर 11 राउंड के बाद कांग्रेस 27,049 वोट से आगे चल रही है. 

11.45 AM: नागालैंड में बीजेपी की साथी पार्टी एनडीपीपी 14000 वोटों से आगे है.

11.40 AM:  नूरपुर में 22वां राउंड खत्म होने के बाद समाजवादी पार्टी बहुत आगे. सपा यहां 10,550 वोटों से आगे हो गई है.

11.26 AM: कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन अब 75 हजार वोटों से आगे हो गई हैं.

11.20 AM: नागालैंड में अब कांग्रेस आगे हो गई है. यहां से पहले एनडीपीपी आगे चल रही थी.

11.13 AM: मेघालय की अंपति सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

11.05 AM: कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन अब 65 हजार वोटों से आगे हो गई हैं.

10.58 AM: नूरपुर में 15वें राउंड के बाद समाजवादी पार्टी लगभग 4500 वोटों से आगे चल रही है. छठे राउंड के बाद के ज्यादातर राउंड में लीड घटी हैं.

10.41 AM: कर्नाटक की आरआर नगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार करीब 50 हजार वोटों से आगे हो गए हैं. यहां बीजेपी दूसरे और जेडीएस तीसरे स्थान पर है.

10.35 AM: पांच राउंड खत्म होने के बाद कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन अब 55 हजार वोटों से आगे चल रही है.

10.20 AM: पंजाब की शाहकोट सीट पर 6 राउंड के बाद कांग्रेस 12000 वोट से आगे चल रही है.

10.15 AM: कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन 35 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.

10.10 AM: नागालैंड में फिलहाल एनडीपीपी आगे चल रही है.

10.07 AM: कर्नाटक की आरआर नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुनिरत्ना आगे हैं. ये सीट पहले भी कांग्रेस के ही पास थी.

10.05 AM: शाम चार बजे तक उपचुनाव रिजल्ट की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी.

09.53AM:  महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया से शरद पवार की एनसीपी आगे हो गई है. पहले इस सीट से बीजेपी आगे चल रही थी.

09.45AM:  कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन 25 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. कैराना में आरएलडी को कांग्रेस और सपा का समर्थन है.

09.38 AM: बिहार के अररिया के जोकीहाट विधानसभा सीट से जेडीयू आगे चल रही है.

09.32 AM:  पालघर सीट से बीजेपी चौथे राउंड के बाद करीब नौ हजार वोटों से आगे चल रही है.

09.25 AM: महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट से अब बीजेपी आगे चल रही है. यहां शिवसेना तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

09.20 AM: कर्नाटक के आरआर नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुनिरत्ना अभी भी आगे चल रही हैं.

09.15 AM: कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन 12 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.

09.06 AM: पालघर सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित आगे.

09.03 AM: पंजाब की शाहकोट सीट पर दो राउंड के बाद कांग्रेस 3300 वोट से आगे.

09.02 AM: बिहार के अररिया के जोकीहाट विधानसभा सीट से पहले आरजेडी के प्रत्याशी आगे थे अब जेडीयू के आगे हैं.

09.01 AM: कर्नाटक के आरआर नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुनिरत्ना 4100 वोटों से आगे. दूसरे स्थान पर बीजेपी तो तीसरे स्थान पर है जेडीएस.

09.00 AM: नूरपुर विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चार हजार से ज्यादा वोटों से आगे.

08.57 AM: पश्चिम बंगाल की मेहेशतला सीट पर तीन राउंड की काउंटिंग के बाद टीएमसी उम्मीदवार 14,394 वोटों से आगे. दूसरे स्थान पर वामदल तो तीसरे पर बीजेपी उम्मीदवार हैं.

08.55 AM: नूरपुर विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड की काउंटिंग के बा बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तीन हजार से ज्यादा वोटों से आगे.

08.50 AM: महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से कांग्रेस आगे चल रही है.

08.46 AM: महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट से शिवसेना आगे चल रही है. यहां बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं.

08.41 AM: बिहार की जोकीहाट सीट से लालू यादव की पार्टी आरजेडी आगे चल रही है.

08.38 AM: यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट से अब समाजवादी पार्टी आगे हो गई है. पहले इस सीट से बीजेपी आगे चल रही थी.

08.35 AM: केरल की चेंगानूर विधानसभा सीट से कांग्रेस आगे चल रही है.

08.35 AM: दस में से तीन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है.

08.30 AM: कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन आगे चल रही हैं. पंजाब की शाहकोट सीट से कांग्रेस आगे चल रही है.

08.20 AM: नूरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है. वहीं, पश्चिम बंगाल की मेहेशतला सीट से ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस आगे है.

08.05 AM: कैराना सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर्स की गिनती होगी. गिनती 24 चरणों में होगी.

08.00 AM: वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर बाद पहला रुझान सामने आ जाएगा.

07.40 AM: सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरु हो जाएगी.

07.35 AM: कैराना लोकसभा सीट से हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह उम्मीदवार है. मृगांका सिंह का दावा है कि कैराना की जनता ने विकास के नाम पर अपना वोट दिया है और जीत उन्हीं की होगी.

07.30 AM: महाराष्ट्र की भंडारा गोंदिया सीट से बीजेपी उम्मीदवार हेमंत पटले ने कहा है कि मुझे अपनी जीत पर सौ टका विश्वास है. जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया है.

विपक्ष Vs मोदी: कैराना, पालघर और भंडारा-गोंदिया सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव के नतीजे आज

किन लोकसभा सीटों के आएंगे नतीजे?

लोकसभा सीटों में यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों और नागालैंड लोकसभा सीट है. कैराना उपचुनाव में बीजेपी का मुकालबा संयुक्त विपक्ष से है. तो पालघर सीट पर बीजेपी और शिवसेना आमने सामने हैं. कैराना में सीएम योगी की साख दांव पर है तो पालघर और भंडारा गोंदिया सीट पर सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिष्ठा दांव पर है.

कर्नाटक की आरआर नगर सीट सहित देश में विधानसभा की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजें आज

किन 10 विधानसभा सीटों के आएंगे नतीजे?

आज जिन विधानसभा सीटों हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाने हैं उनमें कर्नाटक की राजाराजेश्वरी नगर सीट, उत्तर प्रदेश की नूरपुर सीट, बिहार की जोकीहाट सीट, झारखंड की गोमिया और सिल्ली सीट, केरल की चेंगानूर सीट, मेघालय की अंपति सीट, पंजाब की शाहकोट सीट, उत्तराखंड की थराली सीट और पश्चिम बंगाल की मेहेशतला सीट शामिल हैं.

वीडियो देखें-