केरल में बारिश से अब तक 39 तो हिमाचल में 18 लोगों की मौत
एबीपी न्यूज़ | 13 Aug 2018 09:47 PM (IST)
केरल के कई हिस्सों में आज बारिश होने से कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हुयीं जिससे बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगों की चिंताएं और बढ़ गयीं.
तिरूवनंतपुरम/ शिमला: देश के कई राज्यों में बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त है. केरल में बारिश से अबतक 39 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में भी बारिश की वजह से 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. केरल के कई हिस्सों में आज बारिश होने से कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हुयीं जिससे बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगों की चिंताएं और बढ़ गयीं. केरल पहले से ही भारी बारिश और भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है. इस बीच केरल का पर्यटन उद्योग भी इस आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बारिश के कारण मलाप्पुरम, कोझिकोड, इडुक्की और वायनाड जिलों में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हुयीं. बाढ़ के कारण करीब एक लाख लोग बेघर हो गए हैं और उन्हें राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. राज्य के आपदा नियंत्रण कक्ष के अनुसार वायनाड जिले में करीब 14 हजार लोगों ने 124 राहत शिविरों में शरण ली है. इडुक्की जिले में लोगों को कुछ राहत मिली है. इडुक्की बांध में जलस्तर घटकर 2,397.58 फुट तक आ गया है जिससे निचले इलाकों में बाढ़ को लेकर खतरा कम हुआ है. वर्तमान स्तर पर चेतावनी जारी करने की जरूरत नहीं है. मौसम अधिकारियों ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि केरल और लक्षद्वीप के तटों पर 35 से 45 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और इसकी गति 60 किलोमीटर तक जा सकती है. इस भीषण बाढ़ से आम लोगों के प्रभावित होने के साथ ही राज्य का पर्यटन और यात्रा उद्योग भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. राज्य अभी निपाह चक्रवात की तबाही से उबर ही रहा था कि बाढ़ ने कहर बरपा दिया. नौका दौड़ जैसे आयोजन भी स्थगित कर दिए गए हैं. इस बीच अयप्पा भक्तों को सलाह दी गयी है कि वे आने वाले दिनों में सबरीमला मंदिर की यात्रा नहीं करें क्योंकि पंपा नदी कई स्थानों पर उफान पर हैं. मंदिर का प्रबंधन करने वाले त्रावणकोर देवसवोम बोर्ड, जिला प्रशासन, पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए अलर्ट जारी किया है और जलस्तर घटने तक लोगों को विभिन्न स्थानों पर रोकने का फैसला किया है. हिमाचल प्रदेश में 18 लोगों की मौत हिमाचल प्रदेश में कल शाम से ही मूसलाधार बारिश हो रही है और विभिन्न क्षेत्रों में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी है. एक अधिकारी ने बताया कि राज्य मुख्यालय से मिली सूचना के अनुसार सोलन जिले में आठ, मंडी में चार, हमीरपुर और कांगड़ा जिलों में दो दो तथा बिलासपुर और उना में एक एक व्यक्ति की जान चली गयी. उन्होंने बताया कि स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को अंतरिम राहत प्रदान की गयी है. यह भी पढ़ें- ओपिनियन पोल: मध्य प्रदेश में टूटेगा कांग्रेस का वनवास, बहुमत के साथ बनाएगी सरकार ओपिनियन पोल: रमन सिंह के हाथ से जाएगा छत्तीसगढ़, बहुमत के साथ सत्ता में आएगी कांग्रेस ओपिनियन पोल: राजस्थान में फिर होगा सत्ता परिवर्तन, भारी वोटों से जीतेगी कांग्रेस