ABP न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें

1- देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आज बढ़कर 3,374 हो गए और मृतकों की संख्या 79 तक पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 3,030 लोग अब भी कोविड-19 से संक्रमित हैं, जबकि 266 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 472 नए केस 24 घण्टे में आए हैं. संक्रमण का दायरा देश के 272 जिलों तक पहुंच गया है. अगर तब्लीगी की घटना नहीं हुई होती तो केस 7.1 दिनों में दोगुना होता, जबकि अभी 4.1 दिनों में दोगुना हो रहा है. https://bit.ly/2UIZqud

2- सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में LOC पर मुठभेड़ में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया. इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान भी शहीद हो गए. ये ऑपरेशन पिछले पांच दिनों से जारी था और इसमें हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद ली जा रही थी. https://bit.ly/2JFrng7

3- पीएम मोदी की अपील पर रात 9 बजे कोरोना के खिलाफ दीवाली मनाने को देश तैयार है. आज देश की जनता अपने घरों में दीया, मोमबत्ती और टॉर्च जलाएगी. पीएम ने अपने वीडियो संदेश में कहा था कि हमें कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. https://bit.ly/39JiYmr 9 बजे 9 मिनट के कार्यक्रम से पहले कांग्रेस ने सरकार से कोरोना के खिलाफ लड़ाई से जुड़े 9 सवाल पूछे हैं. कांग्रेस ने कोरोना से मरने वालों के परिवार को मुआवजा देने की मांग भी की है. हालांकि कांग्रेस ने साफ किया है कि ये सवाल देश की जनता के हित में हैं, सरकार की आलोचना में नहीं. https://bit.ly/2XcU0sW

4- कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनज़र नोएडा के एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने धारा 144 की अवधि को बढ़ा दिया है. अब धारा 144 को 14 अप्रैल तक के लिए प्रभावी कर दिया गया है. इससे पहले सुबह एडिशनल पुलिस कमिश्नर आशुतोष द्विवेदी ने धारा 144 को 30 अप्रैल तक लागू करने का आदेश जारी किया था. बाद में संशोधन कर इसे 14 अप्रैल तक कर दिया गया है. https://bit.ly/349gTPy

5- केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संकट पर स्थिति की 14 अप्रैल को समीक्षा की जाएगी. इसके बाद ही सरकार स्कूल, कॉलेज फिर से खोलने पर कोई निर्णय लेगी. एचआरडी मंत्री ने कहा कि छात्रों और अध्यापकों की सुरक्षा सरकार के लिये सर्वोपरि है. https://bit.ly/2UIj4X1

Coronavirus: PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपतियों समेत विभिन्न दलों के प्रमुखों से फोन पर की बात, मांगे सुझाव https://bit.ly/3bYrlw5

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.