श्रीनगर: कश्मीर घाटी में आए दिन सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की घटनाओं के खबरें सामने आती रहती है. हाल ही में कश्मीर घाटी में सेना ने बड़े पैमाने पर तालाशी अभियान चलाया था. अब इस सिलसिले में सेना की ओर से एक बड़ा बयान दिया गया है.


आतंकवादी कर रहे हैं घुसपैठ करने की फिराक


दरअसल, थल सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को कहा कि करीब 300 आतंकवादी कश्मीर घाटी में सक्रिय हैं, जबकि 250 से अधिक आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं.सेना के 15 वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में  बताया, “250 से ज्यादा आतंकवादी भारतीय सरजमीं में घुसपैठ करने की फिराक में हैं.


हमारी सेना उन्हें रोकने के लिए तैयार है- अधिकारी


उन्होंने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सेना सतर्क है और उन्हें रोकने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि सेना की पूरी कोशिश होगी कि वह आतंकवादियों को भारतीय सरजमीं में नहीं घुसने दें. सेना के अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी में करीब 300 आतंकवादी सक्रिय हैं.