1. 25 जुलाई को लोकसभा से तीन तलाक बिल पास हुआ था और आज राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल पास हुआ है. अब तीन बार तलाक कहकर पत्नी से तलाक लेना अपराध होगा. राज्यसभा में आज बिल के पक्ष में 99 वोट पड़े और बिल के विरोध में 84 वोट पड़े. अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा.https://bit.ly/32XkjDW


2. पाकिस्तानी सेना ने आज लगातार तीसरे दिन सीजफायर का उल्लंघन किया. राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में सीमा पार से हुई गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गए और दो नागरिक घायल हो गए. वहीं भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो जवानों को मार गिराया.https://bit.ly/2Kr5MrV

3. महाराष्ट्र बीजेपी के लिये कल बड़ा दिन है. कांग्रेस और एनसीपी जैसी विपक्षी पार्टियों के कई बड़े नेता कल आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. विपक्षी पार्टियों से आनेवाले इन नेताओं में 4 विधायक और 52 पार्षद शामिल हैं.https://bit.ly/3327jNu

4. एक अगस्त से देश में बहुत कुछ बदल जाएगा. इस दिन से कई वित्तीय नियम प्रभावी हो जाएंगे. इन नियमों से कहीं आपको राहत मिल सकती है तो कहीं आपके जेब पर भी असर पड़ सकता है. एक तरफ जहां भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जमा राशि पर ब्याज दर घटा देगी तो दूसरी ओर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन आईएमपीएस (इमीडिएट पेमेंट सर्विस) को फ्री कर देगा. इस दिन यानि 1 अगस्त से इलेक्ट्रिक कार खरीदना भी सस्ता हो जाएगा. इसके अलावा नोएडा में घर भी पहले के मुकाबले सस्ता मिलेगा.https://bit.ly/2yucG9T

5. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद और कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के मालिक वीजी सिद्धार्थ कल से लापता हैं. पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने कहा है कि सिद्धार्थ की गुमशुदगी का मामला उनके ड्राइवर ने मंगलुरू के एक पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था.https://bit.ly/33aHBXc