दिल्लीः कार की चपेट में आए तीन साल के मासूम की एम्स में मौत
एजेंसी | 25 Apr 2019 08:02 AM (IST)
पुलिस ने लापरवाह तरीके से वाहन चलाने के मामले में बच्चे के चाचा को गिरफ्तार किया था. हालांकि, बाद में उसे जमानत दे दी गई.
नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर में सोमवार को तीन साल का एक बच्चा एक कार की चपेट में आ गया था, जिसकी चोट के चलते बुधवार को एम्स में मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी चालक की पहचान 37 वर्षीय आस मोहम्मद के रूप में की गई. वह बच्चे का चाचा है. पुलिस ने लापरवाह तरीके से वाहन चलाने के मामले में बच्चे के चाचा को गिरफ्तार किया था. हालांकि, बाद में उसे जमानत दे दी गई. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक तीन साल के बच्चे को उसके चाचा ने गाड़ी से उसके घर छोड़ा और वह फोन पर बात करने लगे. उन्हें लगा कि बच्चा रास्ता पार कर गया है जबकि ऐसा नहीं था और बच्चा गाड़ी की चपेट में आ गया और करीब 20 मीटर तक घीसटता चला गया. तेलंगानाः 12वीं की परीक्षा में फेल होने पर तीन और छात्रों ने खुदकुशी की दिल्ली के भारत नगर में कार ने मासूम बच्चे को कुचला