Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) से बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां छप्पर के मकान (Thatched House) में आग लगने से 3 साल की बच्ची की जलकर मौत हो गई है. घटना बहादुरपुर गांव (Bahadurpur Village) की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम बाबू पासी (Ram Babu Pasi) नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ छप्पर के बने घर में रहता था.
घटना के वक्त राम बाबू पत्नी और बेटे के साथ किसी काम से घर से बाहर गए थे. इस दौरान 3 साल की बच्ची छप्पर के घर में चारपाई पर सो रही थी. शाम 5 बजे के करीब मकान में अचानक आग लगी और देखते ही देखते आग ने घर को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया. आग की उठती तेज लपटें को देख इलाके में हड़कंप मच गया.
बच्ची के शव को पुलिस ने लिया कब्जे में
मौजूदा लोगों ने जलते मकान पर पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी. छप्पर का मकान आग से पूरी तरह नष्ट हो चुका था. वहीं, इस पूरे हादसे में 3 साल की बच्ची की भी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग (Fire Department) की गाड़ी मौके पर पहुंची साथ ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंच बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
आग लगने के कारणों पर चल रही जांच- पुलिस
पुलिस ने बताया, बच्ची के शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा गया है. साथ ही घर में रखा अनाज, गद्दे, रजाई और कुछ नकद भी आग में जलकर पूरी तरह खाक हो गया है. वहीं, आग लगने के कारणों पर अभी जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें.