रांची: झारखंड के गिरिडीह जिले में सोमवार को एक मुठभेड़ में तीन माओवादी ढेर हो गए. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया है. जिस जिले में ये मुठभेड़ हुई है वह राजधानी रांची से करीब 185 किलोमीटर दूर है.

अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जिले के बेलवा घाट इलाके के जंगलों में सुबह करीब छह बजे उस समय मुठभेड़ हुई जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सातवीं बटालियन के जवान अभियान चला रहे थे.

अधिकारियों ने बताया कि अभी तक मुठभेड़ स्थल से तीन माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं और उनके पास से एके-47 राइफल, तीन मैगजीन और चार पाइप बम बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान की भी मौत हो गई.

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल मुठभेड़ स्थल की छानबीन कर रहे हैं. झारखंड में सात चरण के लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान होगा.

यह भी पढ़ें-

जया को लेकर आजम के बयान पर बोलीं सुषमा- पितामह मुलायम के सामने हो रहा है द्रौपदी का चीर हरण

पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी ने पुलवामा हमले को बताया पीएम मोदी की साजिश यूपी: मेनका गांधी का एक और विवादित बयान, कहा- 'जिस इलाके से ज्यादा वोट वहां होगा सबसे अच्छा काम' राहुल गांधी का बड़ा एलान, सरकार बनी तो बनाएंगे 'प्रवासी भारतीय मंत्रालय'