श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में रातभर चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन स्थानीय आतंकियों को मार गिराया. कुछ ही दिन पहले इन आतंकियों का एक वीडियो सामने आया था.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में पहलगाम इलाके के अवूरा गांव में एक मुठभेड़ में आतंकवादी मारे गए. गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने कल इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था.
इस दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं. जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने बताया कि कल देर शाम शुरू हुई मुठभेड़ रात में जाकर थमी. सोमवार को तड़के मुठभेड़ फिर शुरू हुई और गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए.
हिज्बुल मुजाहिदीन के इन आतंकवादियों की पहचान आबिद शेख, मकसूद शाह उर्फ मासूम और आदिल रेशी के रूप में हुई है. ये सभी अनंतनाग जिले के रहने वाले थे. अनंतनाग के पुलिस अधीक्षक जुबैर अहमद ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकवादी हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो में नजर आए थे जिसमें वे घाटी में हालिया बर्फबारी का लुत्फ उठाते दिख रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘तीनों आतंकवादी जो वीडियो में बर्फ से खेलते दिखे वो छह आतंकवादियों का हिस्सा थे .’’ एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद शवों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है.