ABP न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें

1- कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमारे देश में कोरोना के मरीजों की रफ्तार दुनिया के मुकाबले कम है. लेकिन एक खतरनाक जानकारी भी सामने आई है. सरकार ने कहा है कि देश में जितने कोरोना के केस हैं उसमें 30% केस तब्लीगी के कारण हैं. देश में कोरोना से कुल 2902 लोग संक्रमित हुए हैं. कल से अबतक 601 नए केस आए हैं तो वहीं 68 लोगों की मृत्यु हुई है. 12 की मौत कल से लेकर अबतक में हुई है. https://bit.ly/3aHbfq9

2- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपके चैनल एबीपी न्यूज़ की तारीफ की है. कोरोना के खिलाफ कवरेज को सराहते हुए पीएम ने ट्विटर पर लिखा, बहुत खूब एबीपी न्यूज़. कोरोना के खिलाफ मौजूदा जंग में मीडिया की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है. https://bit.ly/3aHbDVD

3- पावर ग्रिड विवाद पर बिजली मंत्रालय ने स्थिति स्पष्ट की है. बिजली मंत्रालय और पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने कहा कि चिंता की बात नहीं है, पूरी तैयारी है. कल रात 9 बजे बिजली बंद होने पर पावर ग्रिड फेल नहीं होंगे. बिजली मंत्रालय ने कहा है कि पीएम मोदी ने स्वेच्छा से लाइट बंद करने की बात कही है. https://bit.ly/2UHoIJ5

4- रेलवे ने शनिवार को कहा कि ट्रेन सेवाओं को बहाल करने पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और इस पर फैसला कुछ ही दिनों में लिया जाएगा. यह बयान तब आया है जब रेलवे ने कोरोना वायरस के कारण यात्री ट्रेनों को 21 दिन तक स्थगित करने के बाद 15 अप्रैल से अपनी सभी सेवाएं बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी है. https://bit.ly/39M4t0Z

5- निजामुद्दीन की तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना मोहम्मद साद ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की ओर दिए गए नोटिस का जवाब दिया है. साद ने जवाब में कहा है कि उसका मरकज सील है और उसने खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है. लिहाजा वह पुलिस की ओर से पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे सकता. https://bit.ly/2R8VbFS

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.