1. मुंबई के पास बदलापुर में पानी में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस से 12 घंटे बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. गृह मंत्री अमित शाह ने इस ऑपरेशन के सफल होने पर बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ, नौसेना, भारतीय वायुसेना, रेलवे और राज्य प्रशासन की तारीफ की.https://bit.ly/2JWyt0I 2. केंद्र सरकार ने कश्मीर में 10 हजार सुरक्षाबलों को भेजने का फैसला किया है. अधिकारियों का कहना है कि आतंकवाद रोधी अभियान और कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है. महबूबा मुफ्ती ने कहा, ''घाटी में अतिरिक्त 10 हजार जवान तैनात करने के केंद्र के फैसले से लोगों के मन में डर पैदा हो रहा है. कश्मीर में सुरक्षाबलों की कोई कमी नहीं है. जम्मू-कश्मीर की समस्या राजनीतिक है जिसे सैन्य तरीके से नहीं सुलझाया जा सकता है.'' https://bit.ly/30YfTe5 3. अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कोर्ट ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की सोमवार तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है और जांच में सहयोग करने को कहा है. रतुल पुरी ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली की अदालत का दरवाजा खटखटाया था.https://bit.ly/2Y9rbiP 4. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की बैठक में इलैक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. इलैक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स की यह नई दरें एक अगस्त से लागू होंगी.https://bit.ly/32TG0F0 5. जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर मुन्ना लाहौरी मारा गया. लाहौरी पाकिस्तान से था, वह कश्मीर में कई लोगों की हत्या में भी शामिल था. लाहौरी जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह में लोगों की भर्ती भी करता था. https://bit.ly/2K6o3KD